जुटेंगे इंटक नेता और अभिनेता
प्रहरी संवाददाता/बेरमो (बोकारो)। राष्ट्रीय (National) कोलियरी मजदूर यूनियन के पदाधिकारी व इंटक के प्रदेश सचिव महेंद्र कुमार विश्वकर्मा ने पूर्व विधायक स्व.राजेंद्र प्रसाद सिंह की पुण्यति की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (Congress) के राष्ट्रीय महामंत्री, राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिवंगत नेता राजेंद्र बाबू की द्वितीय पुण्यतिथि 24 मई 2022 को मनाई जाएगी। इस
मौके पर मजदूर हित में संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया जाएगा। केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीति का विरोध होगा। मजदूरों के अधिकार, सामाजिक सुरक्षा, उनकी बेहतर जिंदगी के लिए शांतिपूर्ण संघर्ष, जनजागरण अभियान चलाते रहना है, ताकि देश में मजदूरों की ताकत व मजदूरों की आवाज को सत्ताधरी दबा ना सकें।
स्व. राजेंद्र बाबू की पुण्यतिथि पर हर कोलियरी, हर क्षेत्र, हर यूनिट, हर शाखा कार्यालय में शोकसभा होगी, जहां उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया जाएगा। ढोरी स्थित उनके आवास पर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह विधायक कुमार जयमंगल सिंह (MLA Kumar Jai mangal) ने प्रसाद वितरण का आयोजन किया है।
589 total views, 1 views today