नवनिर्वाचित नेताओं ने पेश किया सद्भावना का मिसाल
प्रहरी संवाददाता/बोकारो। सद्भावना का मिसाल पेश करते हुए कथारा पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया पुनम देवी, वार्ड सदस्य जमुना देवी और प्रमोद चौहान ने जीत की खुशी में मतदाता ग्रामीणों के साथ असनपनी स्थित कर्बला पर चादर चढ़ाया।
इस मौके पर माजावर रफीक शाह, मोहम्मद मुस्ताक, सत्येंद्र कुमार, विजय कुमार, मुस्ताकिम ,नजरुल, गुलाम, मजरूल,अख्तर, गुल शरीफ, सद्दाम, वाहिद, बाबू मुंडा ,मनीष कुमार, पिंटू कुमार, के अलावा अनेकों ग्रामीण उपस्थित थे।
409 total views, 1 views today