प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के जिप 14 के नवनिर्वाचित सदस्य अशोक मुर्मू ने 19 मई की शाम जीत के बाद पहली बार अंगवाली उत्तरी एवं दक्षिणी पंचायत क्षेत्र में जाकर ग्रामीणों से मिले।
इस अवसर पर अंगवाली के मंडपवारी चौक पर कांग्रेस के वरीय प्रतिनिधि सत्यजीत मिश्रा एवं अन्य सदस्यों ने नव निर्वाचित जिप सदस्य को फूल माला पहनाकर स्वागत किया। साथ हीं वे गांव के अन्य ग्रामीणों से भी वे मिले।
मौके पर उन्होंने कहा कि अपने निर्वाचन क्षेत्र के आठ पंचायतों के समुचित विकास में अपनी सहभागिता निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। अंगवाली दक्षिणी के बेहरागोडा सहित कई मुहल्ले के लोगो से मिलकर उनका हालचाल जाना।
इसके पूर्व मायापुर के चाटूगाढ़ा पहुंचकर वहां पर बज्रपात से दर्जनों मवेशियों के मारे जाने की घटना से अवगत होकर दुःख प्रकट किया। जिप सदस्य के साथ ललन सोनी सहित कई कार्यकर्ता थे।
346 total views, 1 views today