प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Peterwar block) के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत के जोरियाधार आंगनवाड़ी केंद्र (जयसवाल मुहल्ला) में 19 मई को जन्म से लेकर पांच वर्ष तक के बीस बच्चों का टीकाकरण किया गया। साथ ही दस व्यक्ति को 18+ वैक्सीन भी लगाया गया।
इस अवसर पर एएनएम कुमारी बबीता (ANM Kumari Babita) ने बच्चों को टीका बड़ी सावधानी से लगाया। मुहल्ले की महिलाओं को बच्चों के साथ केंद्र में आने के लिए सहिया सुमित्रा देवी ने एक दिन पूर्व ही घर-घर जाकर सूचित की थी।मौके पर आंगनवाड़ी सेविका पिंकी देवी, सहायिका किरण देवी मौजूद थी।
275 total views, 1 views today