एस. पी सक्सेना/बोकारो। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 19 मई को संपन्न चुनाव क्षेत्र में शांतिपूर्ण रहा। चुनाव में कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। बीडीओ एवं सीओ (BDO&CO) स्वयं चुनाव कार्यों की समीक्षा में लगे रही।
संपन्न पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मत पेटियां में बंद हो गया है। अब मत पेटी खुलने का इंतजार क्षेत्र के मतदाता सहित सभी प्रत्याशियों को बेसब्री से है।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो प्रखंड के जारंगडीह उत्तरी पंचायत के वार्ड नंबर 1 में 196 मत पड़े। इसी प्रकार इस इस पंचायत के वार्ड नंबर 2 में 84, वार्ड नंबर 3 में 238, वार्ड नंबर 4 में 227, वार्ड नंबर 5 में 231, आदि।
वार्ड नंबर 6 में 388, वार्ड नंबर 7 में 159, वार्ड नंबर आठ में 337, वार्ड नंबर 9 में 81, वार्ड नंबर 10 में 128, वार्ड 11 में 142, वार्ड 12 में 138, वार्ड 13 में 88 यानी कुल 2437 वोटरों ने अपने मत का प्रयोग किया।
जानकारी के अनुसार इस पंचायत में कुल मतदाताओं की संख्या 4743 है। यानि इस पंचायत के लगभग 53 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जब कि जारंगडीह दक्षिणी पंचायत में कुल 3300 मतदाताओं में 1851 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कुल मिलाकर मतदान शांतिपूर्ण रहा।
150 total views, 2 views today