एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो प्रखंड के विभिन्न पंचायत क्षेत्रों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव वोटिंग खत्म होते ही प्रत्याशी अपने हार-जीत का गणितीय जोड़-घटाव में जुटे हैं। प्रत्याशी के समर्थक भी अपने प्रत्याशी को गणित जोड़ जीता देते और फिर जब प्रत्याशी चले गए तो विरोधी के साथ बैठ कर हरा देते हैं।
इस बार के पंचायत चुनाव में देखा जाय तो यहां वोटर ही चुनाव लड़ा। प्रत्याशी समर्थकों के साथ रहकर वोटर तो दूर समर्थक भी प्रत्याशी के विश्वास पर खरा नहीं उतरे। पंचायत चुनाव में वोटर सभी प्रत्याशी के साथ दिखे, लेकिन वोटिंग ईमानदारी से किया। पंचायत चुनाव में इस वर्ष वोटर मौन रहने से प्रत्याशी के पसीने निकल रहे थे।
वोटिंग के बाद तो कई प्रत्याशियों के चेहरे भी सूखने लगे। प्रखंड में 19 मुखिया, 20 पंसस, 2 जिला परिषद तथा 88 वार्ड के लिए पद के लिए 19 मई को वोटिंग हुआ। कुल प्रतिशत मतदान 56.34 रहा। महिला वोटर पुरुषों पर भारी पड़े। यह महिलाओं में जागरूकता का कारण है।
249 total views, 2 views today