पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर लगाया बड़ा आरोप

सिर्फ दो अफसरों से हुई 3500 करोड़ से अधिक की कमाई-मरांडी

एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। झारखंड (Jharkhand) के पूर्व मुख्‍यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने वर्तमान राज्य के हेमंत सोरेन सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्‍होंने कहा कि दो माइनिंग अफसरों से 3500 करोड़ से अधिक की काली कमाई की गयी है। इसके अलावा राज्य में ट्रांसफर-पोस्टिंग, दारू, ठेका-पट्टा, रोड, बिल्डिंग जमीन लूटो उद्योग की कमाई अलग है।

पूर्व सीएम मरांडी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म (Social Media Platform) पर ट्व‍िट कर इस मामले में सरकार पर गंभीर आरोप लगाये हैं। पूर्व सीएम ने लिखा है कि, खबरों में आ रही सूचना के मुताबिक दो माइनिंग अफ़सरों से 17 करोड़ की वसूली सिर्फ़ इलिगल पत्थर, बालू, कोयला माइनिंग से।

यानी करीब 830 दिन की हेमंत सोरेन सरकार में 3500 करोड़ से ज़्यादा की काली कमाई की जानकारी दो अफ़सरों से। उन्होंने लिखा है कि सोचिये झारखंड के पूरे ज़िलों में सिर्फ़ माइनिंग से कितनी वसूली हुई होगी?

बाक़ी के विभाग में ट्रांसफ़र-पोस्टिंग, दारू, ठेका-पट्टा, रोड, बिल्डिंग ज़मीन लूटो उद्योग की कमाई अलग। राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत जी, “धन्य” हैं आप। आपने तो जल, जंगल, जमीन और उसके वासियों की तो ऐसी-तैसी कर के रख दी।

मरांडी ने लिखा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief minister Hemant Soren) की कभी-कभी बचकाना वक्तव्य देखकर दया आती है। किसने कितना खाया और किसको अपच हो गया है, यह सच्चाई तो देश-दुनियाँ के सामने उजागर हो गया है। आपने इतिहास से सबक़ नहीं लिया। आपने तो लूट का कीर्तिमान बनाकर पूरे झारखंड की नाक काट कर रख दी है। इतिहास से तो डरिये।

 167 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *