मुंबई। एचपीसीएल के 12वें स्पोर्ट्स मीट में चेंबूर क्षेत्र के 70 स्कूलों को आमंत्रित किया गया है। 27 जनवरी 2018 को होने वाले इस मीट की तैयारियां माहूल रोड पर स्थित एचपी कालोनी के मैदान में जोरों पर चल रही है। इसके लिए हिंदुस्तान पेट्रोलियम एन्ड केमिकल लिमिटेड ने चेंबूर के करीब 70 स्कूलों को चुना है। स्पोर्ट्स मीट में 70 स्कूलों के करीब दो हजार स्पर्धाई हिस्सा लेने वाले हैं।
स्पोर्ट्स मीट के सिलसिले में एचपी के जनसंपर्क विभाग के संजय काटकर ने चेंबूर के आरसी मार्ग पर स्थित श्री सनातन धर्म विद्यालय एवं जूनियर कॉलेज को आमंत्रित किया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन के सचिव उपदेश शर्मा को विशेष तौर से आमंत्रित करने हुए काटकर ने उन्हें मीट में आने का आग्रह किया। इस अवसर पर छात्रों के साथ प्रधानाचार्य सरोज शेट्टी, इकबाल कौर, पूनम चव्हाण और स्पोर्ट टीचर शशिकांत जगताप आदि मौजूद थे।
781 total views, 3 views today