प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार और जनसंपर्क के बाद बोकारो जिला के हद में जिप क्रमांक सात में अब धीरे धीरे धुंध छठने लगा है।
जो तस्वीर उभर कर सामने आया है उसमे जिला परिषद क्षेत्र संख्या 7 में त्रिकोणात्मक संघर्ष दिख रहा है। यहां से ओमप्रकाश सिंह, आफताब आलम और दिलीप यादव ने अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। कांटे की टक्कर में पलड़ा किसका भारी है कहना कठिन हो रहा है।
चुनाव में इस बार मतदाता नया चेहरा को मौका देती है या पुराने चेहरे पर भरोसा करती है। यह तो 22 मई को ही पता चलेगा। इधर अनूप कुमार और रामेश्वर महतो की स्थिति में भी काफी तेजी से सुधार देखा जा रहा है।
जो इस त्रिकोणीय मुकाबले को चतुष्कोणीय बनाने की दिशा में अग्रसर है। ऐसे मे यदि चुनाव के अंतिम दौर में अनूप कुमार और रामेश्वर महतो कोई चमत्कार कर दें तो आश्चर्य नहीं।
476 total views, 2 views today