मेघदूत रेडियो लिस्नर्स एवं सीनेदर्शक क्लब ने दी श्रद्धांजलि
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। भारतीय फिल्म उद्योग के जाने माने व मझे हुए फिल्म निर्माता प्रकाश मेहरा 17 मई को 13वीं पुण्यतिथि पर याद आए। उन्हें मेघदूत रेडियो लिस्नर्स (Meghadoot Radio Listeners) एवं सीने-दर्शक क्लब बेरमो की ओर से यादकर वर्चूवल श्रद्धा-सुमन अर्पित की गई। इस अवसर पर उनके द्वारा निर्मित फिल्मों की चर्चा की गई।
ज्ञात हो कि प्रकाश मेहरा की खास फिल्मों में जंजीर (वर्ष 1973), हेराफेरी (वर्ष 1976), मुकद्दर का सिकंदर (वर्ष 1978), लावारिस (वर्ष 198), नमक हलाल (वर्ष 1982), शराबी (वर्ष 1984), चमेली की शादी (वर्ष 1986), जादूगर (वर्ष 1989), जिंदगी एक जुआ (वर्ष 1992), दलाल (वर्ष 1993), बाल ब्रह्मचारी (वर्ष 1996) आदि चर्चित फिल्मे रही है।
इस अवसर पर उनके इन फिल्मों पर घंटो चर्चा की गई। दिवंगत फिल्मकार को श्रद्धा-सुमन अर्पित करने वालों में मेघदूत रेडियो लिस्नर्स क्लब बेरमो (झारखंड) से क्लब के उपाध्यक्ष अजीत जयसवाल, डॉ शत्रुघ्न सिंह,अशोक जैन, अमित कुमार छाबड़ा, आदि।
अनिल पाल, रामाधार विश्वकर्मा, रांची से मो. नौशाद खान, लुधियाना (पंजाब) से अध्यक्ष मनजीत कुमार छाबड़ा, बीनू छाबड़ा, नैनु छाबड़ा, महाराष्ट्र से सुनैना, गुजरात से चांदनी पटेल आदि शामिल हैं।
285 total views, 2 views today