प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Peterwar block) के हद में चलकरी दक्षिणी पंचायत के झुंझको में ग्रामीणों द्वारा स्थानीय मंदिर टोला में 17 मई को एक बैठक आयोजित किया गया। बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि हरेक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पांच दिवसीय बीसू पर्व उर्फ भोक्ता पर्व श्रद्धा-भक्ति से मनाया जाय।
इसके लिए आगामी 26 मई को मंदिर में ब्राम्हण प्रवेश, 27 मई को ग्राम के मुहल्ले में माता पार्वती के पाटा भ्रमण, बंगला हरिसंकीर्तन (हरिबोल), 28 मई को संजोत, 29 मई की रात जगरना बतौर बंगाल के जागरण कार्यक्रम एवं 30 मई को प्रातः भोक्तियोँ द्वारा आकर्षक करिश्में तथा ऊपर खूटे में झूला कार्यक्रम होगा।
मौके पर कौशल रजवार, मनोज सिंह, फलेंद्र सिंह, महेश सिंह, जयराम टुडू, मनसू सिंह, सरजू सिंह, कुलदीप सिंह, सुनील मुर्मू, साहेब रजवार, चेतलाल सिंह, कमल सिंह, रामसुंदर मांझी, बिनोद बिहारी सिंह, भीम मरांडी आदि कई ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
299 total views, 1 views today