गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैसाख पूर्णिमा के साथ ही बुद्ध जयन्ति के अवसर पर 16 मई को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गणतंत्र की धरती वैशाली पहुंचे। मुख्यमंत्री ने वैशाली (Vaishali) में बन रहे बुद्ध सम्यक स्मृति संग्रहालय के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।
वैशाली दौरे के क्रम में सीएम नीतीश कुमार (Chief minister Nitish Kumar) ने काम मे ओर तेजी लाने का निर्देश दिया। यहां निर्माण कार्य गति होने से सीएम असंतुष्ट दिखे। साथ ही उपस्थित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते करते हुए कहा कि अब कोरोना भी नही है, काम तेजी से होना चाहिये।
सीएम ने बौद्ध बिहार जाकर बुद्ध भगवान के दर्शन किये। बौद्ध धर्म गुरुओं ने मुख्यमंत्री को बुद्ध की मूर्ति भेंट की। बुद्ध जयन्ति के अवसर पर कम्बोडिया, वियतनाम, श्रीलंका के वौद्ध मठो द्वारा वौद्ध वच्चो की एक झांकी वैशाली के सड़को पर निकाली गई । मौके पर वैशाली में स्थानीय और बाहरी सैलानी भी काफी संख्या में दिखाई दिए।
369 total views, 1 views today