जन समस्याओं को अनसुना कर टालमटोल करते हैं अधिकारी-बंदना सिंह
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर प्रखंड के मोतीपुर में 15 मई को भाकपा माले कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित किया गया। बैठक में बड़ी संख्या में उपस्थित माले कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र की जन समस्याओं को रखा।
जानकारी के अनुसार बैठक में ताजपुर बाजार, नगर परिषद एवं प्रखंड क्षेत्र से जलजमाव दूर करने को लेकर युद्धस्तर पर नाला निर्माण शुरू करने, चकहैदर हौदा का गायब रजिस्टर टू उपलब्ध कराकर 5-6 वर्षों से बाकी किसानों के रसीद काटने एवं दाखिल- खारिज में घूसखोरी- मनमानी बंद करने, मोतीपुर वार्ड-11 स्थित बंद पड़े आंगनबाड़ी भवन में केंद्र स्थानांतरित करने, मोतीपुर वार्ड-10, दरगाह रोड, आदि।
फलमंडी रोड, ओलियापीर- भेरोखरा रोड, बहेलिया टोला रोड समेत अन्य सभी जर्जर सड़क निर्माण करने, बहादुरनगर समेत संपूर्ण पैख के भूमिहीनों को चिंहित कर वास भूमि एवं आवास देने, सरसौना वार्ड-4 मुसहरी, फतेहपुर दलित टोला वार्ड-10, वार्ड-11 स्थित नवसृजित विद्यालय का भवन निर्माण करने, आदि।
भारतमाला सड़क परियोजना एवं तिरहुत गंडक नहर परियोजना में किसान- मजदूरों का शोषण बंद करने, बंचितों को राशन कार्ड, छूटे सदस्यों का नाम राशन कार्ड में जोड़ने, पीला कार्ड धारकों के राशन में अनियमितता की जांच कराने, सिर्फ चावल के जगह पूर्व की भांति गेहूं- चावल उपभोक्ताओं को देने समेत प्रखंड के सभी दलित टोला- मुहल्ला में पहुंच पथ की व्यवस्था करने, आदि।
आवास के चयनित लाभूकों का सूची प्रखंड एवं पंचायत भवन पर टांगने, हाट-बाजार के लिए उठाव के बाबजूद मिट्टी तेल वितरण नहीं करने वाले भेंडर का लाईसेंस रद्द करने, प्रखंड मुख्यालय में आधार कार्ड सुधार केंद्र खोलने समेत अन्य मांगों को लेकर भाकपा माले 1 जून से अनिश्चितकालीन घेरा डालो-डेरा डालो आंदोलन अंचल मुख्यालय पर शुरू करने का निर्णय लिया गया।
बैठक की अध्यक्षता भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने किया। जिसमें माले राज्य कमिटी सदस्य बंदना सिंह बतौर अतिथि बैठक में मौजूद थी। इस अवसर पर माले नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, बासुदेव राय, आसिफ होदा, संजीव राय, मनोज कुमार सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता आदि ने बैठक में अपने-अपने विचार व्यक्त किया।
यहां खेग्रामस एवं किसान महासभा के सदस्यता में तेजी लाने, आगामी 22 मई को बाजोपुर जेल चौक पर आहुत किसान महासभा के जिला सम्मेलन में किसानों के भाग लेने एवं कोष संग्रह करने समेत अन्य कई सांठनिक एवं राजनीतिक निर्णय बैठक में लिया गया।
इस अवसर पर माले राज्य कमिटी सदस्य बंदना सिंह ने कहा कि जन समस्याओं का समाधान के प्रति सुशासन के अधिकारी गंभीर नहीं है। छोटी- छोटी समस्या जिसका आसानी से समाधान हो सकता है, अधिकारी टालमटोल एवं मनमानी करते रहते हैं।
उन्होंने कहा कि प्रखंड, अंचल, नगर परिषद, मनरेगा एवं आपूर्ति कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम पर है। शिकायत करने पर केश- मुकदमों में फंसाने की धमकी दिया जाता है।
ऐसी स्थिति में जनांदोलन ही एक रास्ता बचा है। उन्होंने ताजपुर वासियों से अपील किया कि विकास की रौशनी से बंचित ताजपुर को विकास की पटरी पर लाने को लेकर जारी भाकपा माले के आंदोलन को तन-मन-धन से सहयोग दें।
232 total views, 2 views today