मुबई। स्पर्धा के इस दौर में भारतीय डाक विभाग के कर्मचारियों द्वारा भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं को जन जन तक पहुंचाया जा रहा है। इसके तहत घाटकोपर पूर्व, कामराज नगर के श्री देवी मुत्तु मरीअम्मा मंदिर सेवा समिति में शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में डाक विभाग के राजावाडी जनसंपर्क अधिकारी हेमंत गोपाल ब्रह्मे और सायन डाक विभाग के एन वी आरोटे जनता को लाभकारी योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं।
जनसंपर्क अधिकारियों से मिली जनकारी के अनुसार भारत सरकार द्वारा हर वर्ग और हर उम्र के लोगों के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है। इनमें सुकन्या समृद्धी योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अलावा भी अन्य कई नई योजनाएं हैं। इसके अलावा भारतीय डाक विभाग द्वारा टिकटों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। उपरोक्त योजनाओं के उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए सरकार द्वारा शहर के अलग-अलग हिस्सों में शिविर लगा कर इन लाभकारी योजना का प्रचार किया जा रहा है। साथ ही इन योजनाओं से लोगों को जोड़ा भी जा रहा है।
इन योजनाओं का लाभ लेने वाले उपभोक्ताओं का खाता खोलना व उनके घरों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी डाक विभाग की है। श्री देवी मुत्तु मरीअम्मा मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष देवेंद्र रत्नम ने कहा की स्पर्धा के इस दौर में निजी कंपनियों को मात देने के लिए भारत सरकार ने एक के बाद एक कई नई योजनाओं को लांच किया है। ताकि लोगों को लाभ पहुंचाया जा सके। इस अवसर पर मुरूगन नायर, सरीता रामकुमार जयसवाल आदि मौजूद थे।
267 total views, 2 views today