एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (Central Coalfields limited) (सीसीएल) के नए निदेशक तकनीकी (संचालन) राम बाबू प्रसाद ने 14 मई को अपना पदभार ग्रहण कर लिया है।
सीसीएल (CCL) के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) पी एम प्रसाद ने सीसीएल मुख्यालय रांची में सीसीएल परिवार की ओर से नए निदेशक तकनीकी (संचालन) राम बाबू प्रसाद का स्वागत एवं अभिनंदन किया।
इस अवसर पर सीएमडी प्रसाद ने कहा कि राम बाबू प्रसाद के मार्गदर्शन में सीसीएल कोयला उत्पादन में नए मील के पत्थर हासिल करेगी और देश की बढ़ती ऊर्जा आवश्यकता को पूरा करेगी।
ज्ञात हो कि बीते 1 जनवरी को भोला सिंह द्वारा नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के सीएमडी के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद से निदेशक तकनीकी (संचालन) सीसीएल का पद रिक्त था।
सीसीएल के जनसंपर्क विभाग के अनुसार कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India limited) की झारखंड स्थित अनुषंगी कंपनी सीसीएल में निदेशक तकनीकी (संचालन) का पद संभालने से पहले राम बाबू प्रसाद एनसीएल में महाप्रबंधक (खनन) के रूप में कार्यरत थे, जो सीआईएल की तीसरी सबसे बड़ी कोयला उत्पादक अनुषंगी कंपनी है।
डिटी(ओ) प्रसाद को एनसीएल और सीसीएल में अत्यधिक मशीनीकृत ओपन कास्ट खानों के साथ-साथ भूमिगत खानों में काम करने का व्यापक अनुभव है। उन्हें वर्ष 2016 में एनसीएल के बेस्ट एरिया जेनेरल मैनेजर और वर्ष 2021 में प्रमोद अग्रवाल अध्यक्ष सीआईएल द्वारा बेस्ट लाइन मैनेजर अवार्ड से नवाजा गया था।
प्रसाद का अंतर्राष्ट्रीय एक्सपोजर भी है। उन्होंने वर्ष 2018 में मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया में अंतर्राष्ट्रीय खनन और संसाधन सम्मेलन में तथा वर्ष 2019 में ब्रिस्बेन ऑस्ट्रेलिया में एडवांस मैनेजमेंट प्रोग्राम में भाग लिया था।
जनसंपर्क विभाग के अनुसार राम बाबू प्रसाद न केवल एक खनन इंजीनियर हैं, बल्कि उनकी गतिविधियों का झुकाव परोपकार की ओर भी है। वे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों की मदद करने के लिए उत्सुक रहते हैं।
जब वे 25 अप्रैल 2013 से 6 अप्रैल 2015 के दौरान सीसीएल के जीएम, सीएसआर थे तब उन्होंने गरीब परिवारों को सशक्त बनाने के लिए आईआईएम रांची के साथ ‘’बेयरफुट मैनेजर्स’’ एवं ‘’सीसीएल के लाल’’ कार्यक्रम की शुरूआत किया था।
उन्होंने वित्तीय वर्ष 2014-15 में झारखंड सहित विभिन्न राज्यों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत 7000 से अधिक शौचालयों के निर्माण में भी अहम भूमिका निभाई थी। लोक उद्यम चयन बोर्ड ने बीते वर्ष 28 दिसंबर 2021 को सीआईएल के निदेशक तकनीकी पद के लिए राम बाबू प्रसाद के नाम की सिफारिश की थी।
जानकारी के अनुसार डिटीओ प्रसाद ने 1987 में आईआईटी (आईएसएम) धनबाद से बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (माइनिंग इंजीनियरिंग) पूरा किया है। उन्होंने डीजीएमएस धनबाद से सीएमआर के तहत ‘मैनेज ए कोलमाइन’ के लिए मैनेजर्स फर्स्ट क्लास सर्टिफिकेट प्राप्त किया।
उन्होंने इग्नू नई दिल्ली से चार अलग-अलग यथा मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (फाईनेंसियल मैनेजमेंट) की डिग्री, डिप्लोमा इन मैनेजमेंट, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन फाईनांसियल मैनेजमेंट एवं पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट के कोर्स किए हैं।
इस अवसर पर सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद (CMD PM Prasad) ने नए निदेशक (तकनीकी) का स्वागत किया और उन्हें बधाई देते हुए कहा कि राम बाबू प्रसाद के मार्गदर्शन में सीसीएल अपने उत्पादन को बढ़ाएगी और राष्ट्र की ऊर्जा आवश्यकता को पूरा करेगी।
848 total views, 2 views today