कीर्तन की रात बाबा आणे आणो दियो है, श्याम तेरे भक्तों को तेरा ही सहारा
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। एक तरफ भजनों की सरिता तो दूसरी तरफ रत्नों और फूलों से सजे दरबार में विराजे खाटू श्याम। जो भी उनकी मनमोहक छवि देखता वह भाव विभोर हो जाता।
ज्योत में आहुति देने के लिए घंटों इंतजार के बाद जब श्याम भक्तों ने खाटू बाबा के दर्शन किए और ज्योत में आहुति दी तो नैन भर आए। किसी ने झोली फैलाकर मांगा तो किसी ने मन ही मन बाबा से खुशहाली मांगी।
हजारों की संख्या में भक्तों ने बाबा के दर्शन किए। भक्तगण बीते 12 मई से लेकर 13 मई भोर होने तक भजनों के रस में डूबे रहे। बोकारो जिला के हद में फुसरो न्यू रोड स्थित कैलाश अग्रवाल (स्टूडियो कैलाश) द्वारा नवनिर्मित गृह प्रवेश के अवसर पर आयोजित श्रीखाटू श्याम बाबा की विशाल भजन संध्या के सैकड़ों शहरवासी साक्षी बने।
कार्यक्रम में कोलकाता से आए भजन गायक अमित पांडेय की टीम द्वारा कन्हैंया के भजनों की ऐसी लय छेडी, ऐसा कर दो शृंगार सब देखते रह जाए…, खाटू जो पहुंचा पहली बार मन को लुभाया यह दरबार….., कीर्तन की है रात बाबा आज थाणे आणो है…, जब ऐ री सखी मंगल गावो री…., आदि।
आओ कन्हैया आओ मुरारी तेरे दर पर आया सुदामा भिखारी…., हारे के सहारे आजा तेरा दास पुकारे आजा…, कोई और नहीं वह खाटू वाला श्याम है…., तेरा नाम लेते लेते मेरी उम्र बीत जावे…., कन्हैया मेरी लाज रखना, सांवरिया सांवली सूरत पर दिल…, किस्मत वालों को है बाबा….आदि अनेक भजनों की प्रस्तुति दी।
इंदौर के विपुल गेद्वर ने लो आ गया श्याम अब तो मैं शरण तेरी…., तू है मेरा एक सांवरा हम हारे हारे तुम हारे के सहारे, थारी जोगन बनके डोलू दिन रात सांवरा…., श्याम तेरे भगतों को तेरा ही सहारा है….., मैं तो ओढ़ ली चुनरियां श्याम नाम री….की प्रस्तुति दी।
मौके पर पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय, अग्रवाल समाज के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल, भाजपा नेत्री अर्चना सिंह सहित कृष्ण कुमार चांडक, छितरमल अग्रवाल, मीनू अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, ललित अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, चंचल अग्रवाल, पवन अग्रवाल, सोनू अग्रवाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
490 total views, 2 views today