गर्मी को देखते हुए मतदान कर्मी अपने स्वास्थ्य सुविधाओं का रखें ख्याल-उपायुक्त
एस. पी. सक्सेना/देवघर (झारखंड)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर देवघर स्थित कुमैठा स्पोर्ट्स स्टेडियम से 13 मई को पोलिंग पार्टियों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह जिला उपायुक्त (District Deputy Commissioner) मंजूनाथ भजंत्री, पुलिस अधीक्षक सुबाष चन्द्र जाट की उपस्थिति में रवाना किया गया। चुनाव हेतु आगामी 14 मई को मतदान की तारीख चुनाव आयोग द्वारा सुनिश्चित की गयी है।
इस अवसर पर प्रथम चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पोलिंग पार्टियों व चुनाव प्रक्रिया से संबंधित अधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त भजंत्री ने कहा कि सभी आयोग की गाइड लाइन का पालन करें।
साथ ही बढ़ती गर्मी को देखते हुए अपने स्वास्थ्य सुविधा (Health Facility) का ख्याल रखें, ताकि गर्मी की वजह से डिहाईड्रेशन के शिकार होने से खुद को बचा सकें।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य जांच हेतु चिकित्सकों की टीम (Teem of doctors) के अलावा सभी प्रखंडो में स्वास्थ्य व्यवस्था का पूर्ण इंतजाम किया गया है। उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण आपसी समन्वय के साथ सभी कार्य करें, ताकि प्रथम चरण के मतदान को शांतिपूर्ण, स्वच्छ व भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराया जा सके।
उपायुक्त भजंत्री ने कहा कि चुनाव में प्रत्येक कर्मचारी-अधिकारी निष्पक्ष व पारदर्शी हो और यह दिखे भी। आगे उन्होंने सभी को बैलेट बॉक्स को सील करने, चुनाव सामग्री लेने, लिफाफे बंद करने तथा मतदान उपरांत सामग्री वापस जमा करवाने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
साथ ही सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों के कार्याे की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह एक संवैधानिक कार्य है, जिसे बड़े ही ध्यानपूर्वक एवं सकारात्मक दृष्टिकोण से सम्पन्न किया जाना है।
उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टियों की सुविधा हेतु सभी कलस्टरों व बूथों पर सभी मूलभूत सुविधा के साथ चिकित्सा की व्यवस्था भी उपलब्ध करा दी गई है। मतदान के दिन सभी स्वास्थ्य उपकेंद्र नियमित रूप से खुले रहेंगे। सभी बूथों व कलस्टर व मतदान केंद्र के आसपास एंबुलेंस के साथ डॉक्टर की टीम भी उपलब्ध रहेगी।
इस दौरान उन्होंने जानकारी दी कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बनाये गए कंट्रोल रूम में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रतिनियुक्त किया गया, जो समय-समय पर आप सभी को फोन कर चुनाव गतिविधियों की जानकारी लेंगे।
उन्होंने चुनाव कार्य प्रतिनियुक्त सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि यहाँ से बैलेट बॉक्स को लेकर निकलने के बाद रास्ते मे बिना वजह के ना रुके। प्रयास करे कि गंतव्य स्थान पर पहुंच कर ही रुके।
उन्होंने चुनावी ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाने को लेकर आपसी सामंजस्य बिठा कर पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपना कार्य निभाना सुनिश्चित करने की बात कही।
अपने संबोधन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने चुनाव कार्य मे प्रतिनियुक्त सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपने कार्यशैली और मतदाताओं की सुविधा का ख्याल रखते हुए मिशाल कायम करें।
ज्ञात हो कि, प्रथम चरण के मतदान को लेकर देवघर प्रखंड के हद में 285 मतदान केन्द्र, मोहनपुर प्रखंड के हद में 351 मतदान केन्द्र तथा देवीपुर प्रखंड के हद में 212 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रथम चरण के मतदान को लेकर इस प्रकार कुल 848 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं।
उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री द्वारा जानकारी दी गयी कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गए है। पर्याप्त मात्रा में फॉर्स की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है। गश्ती दल की टीमों को 24×7 एक्टिव रहने का निर्देश दिया गया है। सभी सीमाओं पर नाकें लगाए गये है।
संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम के साथ पुलिस बलों के जवानों को संयुक्त रूप से तैनात किये गए है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन हर परिस्थिति में स्वच्छ मतदान कराएगा।
किसी भी परिस्थिति में मतदान केन्द्र के 100 मीटर के अंदर किसी भी तरह के हथियार के साथ प्रवेश करने पर तुरंत गिरफ्तारी की जाएगी। किसी भी परिस्थिति में निर्वाचन कार्य में बाधा डालने पर तुरंत कार्रवाई होगी।
पुलिस अधीक्षक सुबाष चन्द्र जाट ने पुलिस पदाधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश के साथ पूरी तरह से सतर्क रहने का निर्देश दिया। उन्होंने मतदान सकुशल संपन्न कराने को लेकर सभी अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी। साथ ही पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मतदान केंद्र के आसपास भीड़ नहीं होने दें।
मतदान करने के बाद लोगों को मतदान केंद्र से रवाना करते रहें। मतदान केंद्र में कोई अवांछनीय या अनधिकृत व्यक्ति नहीं घुसना चाहिए। मतदान केंद्र में या उसके आसपास घटित किसी भी घटना की जानकारी तुरंत मोबाइल इंचार्ज थानाधिकारी या सुपरवाइजर अधिकारी को दें।
मतदान केंद्र के अंदर या उसके पास में कोई व्यक्ति हथियार लेकर नहीं घूमे, चाहे वह हथियार लाइसेंस शुदा ही क्यों न हो। मतदान केंद्र पर ड्यूटी के दौरान उच्च स्तर के अनुशासन का पालन करें। आगे उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ अपने कर्तव्यों का निवर्हन करने का निर्देश दिया, ताकि सुरक्षा व्यवस्था का पूर्ण ख्याल रखा जा सके।
उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जानकारी दी कि पुलिस फोर्स की प्रतिनियुक्ति के अलावा सभी बूथों के निरीक्षण हेतु गश्ती दलों का गठन किया गया है, जो अपने क्षेत्र के हद में बूथों का समय-समय पर निरीक्षण करते रहेंगे, ताकि भयमुक्त माहौल में मतदाता अपने मत का उपयोग कर सके।
उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था व विधि व्यवस्था से जुड़े किसी प्रकार की जानकारी या शिकायत को तुरंत कन्ट्रोल रूम फॉरवर्ड करने की बात कही, ताकि किसी भी अप्रिय घटना या गतिविधि को त्वरित रोका जा सके।
डिस्पैच सेन्टर में उपरोक्त के अलावे उप विकास आयुक्त डॉ कुमार ताराचन्द्र, अनुमंडल पदाधिकारी दिनेश कुमार यादव, डीआरडीए निदेशक परमेश्वर मुण्डा, जिला पंचायत राज पदाधिकारी रणवीर कुमार सिंह, आदि।
जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार, गोपनीय प्रभारी विवेक मेहता, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
293 total views, 2 views today