जनता का सेवक हूं, संघर्ष में विश्वास रखता हूं-पूर्व सांसद
स्वर्गीय पांडेय से त्याग, समर्पण व जनसेवा सीखने की जरूरत-विघायक
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। गिरिडीह के 16वीं लोकसभा सांसद रविंद्र कुमार पांडेय के बोकारो जिला के हद में फुसरो स्थित आवासीय कार्यालय परिसर में 13 मई को मजदूर नेता स्वर्गीय कृष्ण मुरारी पांडेय की 27वी पुणयतिथि मनाई गई। लोगों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेरमो विधायक कुमार जयमंगल (Bermo MLA Kumar Jaimangal) उर्फ अनुप सिंह ने कहा कि उनके जीवन से त्याग, समर्पण व जन सेवा सीखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि स्व.पांडेय ने आजीवन अपना सुख-सुविधा त्यागकर केवल समाज के दबे-कुचले लोगों को उपर उठाने के लिए संर्घष किए।
उन्होने सीसीएल (CCL) की नौकरी से इस्तीफा देकर समाज और मजदूर हित में अतिंम समय तक कार्य किया। जिसके कारण आज समाज के हर तबके के बीच लोकप्रिय है। उनकी विचारधारा और आर्दशो को समाज में स्थापित करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजली होगी। उन्होंने जात-पात से उपर उठकर राजनीतिक करने की बात कही।
पूर्वजों के द्वारा दिये संस्कार पर चलने की बात कही। उन्होंने कहा कि उनके पुत्र व पूर्व सांसद रविन्द्र कुमार पांडेय का कार्यकाल बेदाग-निर्विवाद रहा। कहा कि कोरोना काल में वर्तमान सांसद से पूर्व सांसद ने ज्यादा लोगो की सेवा किया। उनकी जिम्मेवारी समाज के हित में कार्य करने की और ज्यादा बढ गई है।
पूर्व सांसद रविन्द्र कुमार पांडेय ने कहा कि स्व.पांडेय अपने लिए पूरी जिदंगी नही जिए, बल्कि दुसरो के लिए ही संर्घष करते रहे। पूर्व मुख्यमंत्री स्व.बिन्देश्वरी दूबे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर मजदूरों का काम करते रहे। कहा कि जात-पात, धर्म-संप्रदाय से उपर उठकर बिना भेद-भाव के क्षेत्र के लोगो की सेवा करते रहेगे।
उन्होंने कहा कि वे पूरी कर्तव्यनिष्ठ एवं ईमानदारी से क्षेत्र की जनता की सेवा करते हुए भाजपा को मजबुत किया। वह सांसद रहे या न रहे क्षेत्र के लोगो की सेवा करते रहेंगे। पूर्व सांसद पांडेय ने कहा कि मैं जनता का सेवक हूं और संघर्ष में विश्वास रखता हूँ।
कहा कि उनके पिता स्व कृष्ण मुरारी पांडेय उनके जीवन के प्रेरणा स्रोत रहे हैं। हर परिस्थिति मुझे उनसे कुछ ना कुछ सीखने का मौका मिला। मैं उनके बताए रास्ते पर चलकर ही जनसेवा से जुड़ा हूं।
बीएंडके जीएम एम के राव, ढोरी जीएम मनोज कुमार अग्रवाल, फुसरो नप अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, भाजपा बोकारो जिलाध्यक्ष भरत यादव सहित शत्रुधन सिंह, गायत्री तिवारी, आफताब आलम खान, देवतानंद दुबे, विनोद महतो, रविंद्र कुमार मिश्रा, अरुण सिह, तारकेश्वर महतो, भाई प्रमोद सिंह, आदि।
जिप प्रत्याशी ओमप्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह, गजेंद्र प्रसाद सिंह, दिनेश सिह आदि ने कहा कि स्वर्गीय कृष्ण मुरारी पांडेय बेरमो कोयलांचल के प्रेरणास्रोत रहे हैं। कहा कि अपने लिए सभी जीवन जीते हैं, दूसरे के लिए भी जीवन जीते हैं, उन्हीं को लोग याद करते हैं। कहा कि जिसका जन्म प्रकाश पर पर हुआ है, उनके विचार भी प्रकाश फैलाने वाले थे।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष जगरनाथ राम तथा धन्यवाद ज्ञापन वयोवृद्ध कांग्रेसी गिरजा शंकर पांडेय ने किया। मौके पर संत सिंह, विक्रम पांडेय, विनय कुमार सिंह, प्रमोद सिह, रामकिंकर पांडेय, अभय कुमार सिंह, उत्तम सिंह, वैभव चौरसिया, विनय पाठक, जवाहर लाल यादव, टुनटन तिवारी, जितेंद्र दुबे, आदि।
दिनेश पांडेय, जितेंद्र सिंह, रेणुका पांडेय, राघा देवी, सरोजनी दूबे, घीरज पांडेय, अजय झा, रामलाल गोस्वामी, शंकर सिंहा, रमेश स्वर्णकार, सुमित सिंह, पंकज पांडेय, मकेश मिश्रा, अशोक सिंह, श्याम कुंवर भारती आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
400 total views, 2 views today