एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल के केंद्रीय अस्पताल ढोरी में 12 मई को क्षेत्र के जीएम एमके अग्रवाल द्वारा अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर नर्सों को उपहार एवं बुके प्रदान किया।
इस अवसर पर जीएम अग्रवाल (GM Agrawal) ने कहा कि कोरोना महामारी का प्रकोप चरम पर था, उस समय भी नर्सों ने अपनी जान की परवाह किये बिना नि:स्वार्थ भाव से लोगों की सेवा किया। इनके योगदान अतुलनीय है।
एसओ (एक्स) आर के सिंह, एसओ (पी) प्रतुल कुमार, चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ अरविंद कुमार ने कहा कि चिकित्सक के साथ नर्स कंधे से कंधा मिलाकर मरीजो के ईलाज में सेवा देते हैं। यह बहुत बड़ी बात है। इनके सेवा से क्षेत्र के लोगों को काफी राहत मिलती है।
मौके पर उपस्थित नर्स पीके झा, प्रतुल कुमारी, के के प्रसाद आदि ने बताया कि जब कोई अस्पताल में भर्ती होता है तो वे उनकी सेवा अपने बच्चों की तरह करती है। कब दवाई देना है। कब सूई लगाना है। समय में 1 सेकंड का भी अंतर नहीं होता है।
उन्होंने कहा कि उनके लिए लोगों का जीवन जरूरी है। उनके बीमार होने की स्थिति में चिकित्सकों के उपचार के साथ मरीजों की सेवा करना उनका धर्म है। नर्स दिवस उनको हमेशा इस बात का स्मरण कराता रहता है कि नर्सों का कोई जाति धर्म नहीं होता है। सब कुछ उनका सेवा करने का काम होता है।
मौके पर डॉक्टर एस अहमद, डॉ राहुल रंजन, डॉ सतीश कुमार, डॉ ए डॉन, कार्मिक प्रबंधक तौकीर आलम, नर्स खुशी पांडेय, महिमा कुमारी, कुसुम कुमारी, संजू कुमारी, मनीषा कुमारी, अस्पताल कर्मी एचडी महतो, अजय झा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
188 total views, 2 views today