प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomiyan block) के हद में तुलबुल पंचायत के चेलिया टांड में 12 मई को हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा एवं यज्ञ के लिए भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण रहिवासी श्रद्धालू उपस्थित थे।
गोमियां प्रखंड के हद में तुलबुल पंचायत (Tulbul Panchayat) के चेलिया टांड में हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा एवं महायज्ञ के लिए भूमि पूजन किया गया। यज्ञ आगामी 31 मई से आरंभ होकर 4 जून तक चलेगा। इस बात की जानकारी पूजा कमेटी के सदस्यों ने दी।
पूजा कमिटी द्वारा कहा गया कि आयोजित यज्ञ में आसपास के गांव से बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होंगे। वही इस संबंध में जलेश्वर हांसदा ने कहा कि यज्ञ से पूरा क्षेत्र का वातावरण शुद्ध होगा एवं लोग भक्ति एवं आस्था से जुड़ेंगे।
मौके पर मुरली केवट, राजेश साव, ईश्वर चौहान, विनोद केवट, गुलाब चंद्र केवट, दीपक मिश्रा, सरोज केवट, विजय नारायण, अरुण, भोला, हेमंत केवट, रामेश्वर, बजरंगी सहित दर्जनों गणमान्य मौजूद थे।
437 total views, 1 views today