सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला (West Singhbhum District) के हद में गुवा थाना क्षेत्र के ठाकुरा गांव के फाटक टोला में ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण वहां के ग्रामीणों को अंधकार में जीवन व्यतीत करना पड़ रहा था।
ग्रामीणों द्वारा कई बार नोवामुंडी डीवीसी (DVC) स्थित विद्युत कार्यालय में ट्रांसफार्मर जल जाने की शिकायत की गई थी। उसके बावजूद ट्रांसफार्मर (Transformer) बदलने का कार्य नहीं होने से ग्रामीण काफी चिंतित थे।
बताया जाता है कि ग्रामीण रहिवासियों द्वारा इसकी शिकायत जनप्रतिनिधि से भी की गई, परंतु उन्हें आश्वासन ही मिलता रहा। इसकी सूचना मिलते ही ठाकुरा गांव के फाटक टोला के जले हुए ट्रांसफार्मर का खबर जगत प्रहरी में प्रमुखता से प्रकाशित की गई।
खबर छपते ही नोवामुंडी भाग एक के पूर्व जिला परिषद सदस्य शंभू हाजरा पासवान तथा जिला पार्षद उम्मीदवार मनीषा कुमारी ने फाटक टोला पहुंच विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं सांसद गीता कोड़ा को गांव की समस्या से अवगत कराते हुए त्वरित कार्रवाई किए जाने की माँग स्थानीय विधुत विभाग से की। परिणाम स्वरूप ट्रांसफॉर्मर ग्रामीणों को मुहैया की गई।
अन्ततः पूर्व जिला पार्षद शंभू पासवान एवं वर्तमान जिला पार्षद प्रत्याशी मनीषा कुमारी के प्रयासो से गांव में ट्रांसफार्मर बदलने का कार्य शुरू कर दिया गया। इस अवसर पर प्रत्यासी मनीषा ने कहा कि
ग्रामीणों के घरों को विधुत की रौशनी से चकाचक किया जाएगा।
उनकी हर बुनियादी समस्याओं को हल कर उनके जीवन को सुखमय बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि गांव में ट्रांसफार्मर नया लगाने का कार्य शुरू होने से ग्रामीणों में काफी हर्ष देखा गया।
395 total views, 2 views today