कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी-सुरेंद्र
प्रहरी संवाददाता/उजियारपुर (समस्तीपुर)। अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा (खेग्रामस) को गांव-गांव में फैलाने का कवायद तेज कर दिया गया है।
समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर प्रखंड के मोतीपुर कारीख स्थान से भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, बासुदेव राय के नेतृत्व में टीम निकालकर बढ़ई टोला में एक सौ से अधिक महिला-पुरूषों को खेग्रामस का सदस्यता निर्देशिका का पाठ कर सदस्य बनाया गया।
इस अवसर पर सदस्यता देने के साथ पारिवारिक सर्वे भी किया गया। कई परिवारों ने वृद्धावस्था, विधवा, विकलांग पेंशन सहित कन्या विवाह हेतु सहायता नहीं मिलने का शिकायत किया।
कई परिवारों में राशन कार्ड नहीं होने, राशन कार्ड में सदस्यों का नाम छूटा होने, पीला कार्ड पर राशन नहीं देने जैसे कई अन्य गंभीर शिकायत दर्ज कराया गया। मनरेगा में न जाब कार्ड और न ही काम मिलना बताया गया।
मजदूर के जगह धड़ल्ले से ट्रेक्टर, जेसीबी (JCB) से मनरेगा का काम किये जाने की बात कही गयी। नये सदस्यों ने आवास योजना में भी 25-30 हजार रूपये उगाही का आरोप लगाया।
मौके पर सदस्यों को संबोधित करते हुए भाकपा माले (Bhakpa Male) ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि पंचायतों के अंदर विकास मित्र की भूमिका नगन्य है।
इस वजह से पेंशन, राशन कार्ड आदि कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायत है। खेग्रामस विकास मित्र से अपने क्षेत्र में भूमिका बढ़ाने की अपील करती है अन्यथा इसके खिलाफ आंदोलन तेज किया जाएगा।
325 total views, 2 views today