दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने हत्यारोपी को मुफस्सिल थाना क्षेत्र से दबोचा

प्रहरी संवाददाता/उजियारपुर (समस्तीपुर)। दिल्ली में अपहरण उपरांत हरियाणा के पानीपत में रुपए के लेन-देन को लेकर हुए एक हत्या मामले में दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने 11 मई को समस्तीपुर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अटेरन चौक से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अटेरन चौक निवासी अरुण कुमार दास के 25 वर्षीय पुत्र रंजीत दास के रूप में की गई है।

दिल्ली पुलिस के अनुसार वर्ष 2015 में तीन लाख रुपयों के लेनदेन को लेकर रंजीत दास व अन्य लोगों के द्वारा दरभंगा जिले के हनुमाननगर थाना क्षेत्र निवासी नरेश सहनी का दिल्ली के रोहिणी इलाके से अपहरण उपरांत हरियाणा के पानीपत में ले जाकर हत्या कर दी गई थी।

बताया गया कि इस हत्या मामले को न्यायालय के द्वारा दिल्ली क्राइम ब्रांच में शिफ्ट किया गया। जिसके बाद दिल्ली क्राइम ब्रांच द्वारा इस मामले के उद्भेदन को लेकर गहनता के साथ जांच की गई। ज्ञात हो कि, इस मामले में दो अन्य आरोपी को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं रंजीत दास इस मामले में फरार बताया जा रहा था।

जिसे 11 मई को दिल्ली क्राइम ब्रांच के द्वारा समस्तीपुर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अटेरन चौक से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी उपरांत दिल्ली क्राइम ब्रांच के द्वारा संबंधित स्थानीय थाने में पहुंचकर औपचारिक कागजी कार्यवाही पूरी की गई।

जिसके बाद दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम उसे न्यायालय में प्रस्तुत करने के पहले मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले गए। इसके बाद न्यायालय में उसे पेश किया गया, जहाँ से उसे ट्रांजीट रिमांड पर न्यायिक हिरासत में दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम को सौंप दिया गया।

इस संबंध में दिल्ली क्राइम ब्रांच के अवर निरीक्षक राज कुमार कौशिक ने बताया कि वर्ष 2015 में पैसे के लेनदेन को लेकर दोस्तो में विवाद हो गया था।

जिसको लेकर बिहार के दरभंगा ज़िला के हनुमाननगर निवासी नरेश सहनी का अपहरण ललित सहनी (हनुमाननगर) रंजीत कुमार, उत्तर प्रदेश के पीलीभीत निवासी रंजीत कुमार एवं समस्तीपुर ज़िले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अटेरन चौक निवासी 25 वर्षीय रंजीत कुमार दास ने दिल्ली से अपहरण कर हरियाणा के पानीपत बहला फुसलाकर ले गया।

वहाँ उसकी हत्या कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि इस मामले में कांड क्रमांक-74/2015 दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा था। इसी बीच ये मामला क्राइम ब्रांच को सौंपा गया। इसी कड़ी में रंजीत कुमार दास की गिरफ्तारी की गई है।

 287 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *