प्रहरी संवाददाता/वैशाली (बिहार)। विद्यालय शिक्षा समिति (वीएसएस) की बैठक वैशाली जिला के हद में राजकीय प्राथमिक कन्या विद्यालय दयालपुर में 11 मई को संपन्न हुई। यहां उपस्थित सदस्यों ने प्रस्तावों के प्रति निष्ठा दिखाने का संकल्प लिया।
बैठक की कार्यवाही के बाद बातचीत के क्रम में मीडिया से जानकारी साझा करते हुए स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार ने बताया कि उक्त बैठक में कुल दस प्रस्ताव पारित किए गए।
जिसमें पहला प्रस्ताव स्कूल समय पर खोलने और बन्द करने से जुड़ा है। वहीं एक प्रस्ताव साफ सफाई से भी जुड़ा है। इसी तरह अन्य प्रस्ताव भी पारित किए गए। सभी उपस्थित सदस्यों ने प्रस्तुत प्रस्तावों के प्रति निष्ठा दिखाने का संकल्प भी लिया।
बैठक की अध्यक्षता समिति के पदेन अध्यक्ष सह दयालपुर पंचायत वार्ड पांच के वार्ड सदस्य दिनेश कुमार ने की। वहीं सचिव मुन्नी देवी के अलावा सदस्य सुनीता देवी, नीतू देवी, रेखा देवी, रीना देवी और आशा देवी मौके पर उपस्थित रहे।
मालूम हो कि विद्यालय शिक्षा समिति के जरिए स्कूल के कार्यों को गति दिए जाने का प्रावधान है। समिति स्कूल परिवार की गतिविधियों की निगरानी करता है।
269 total views, 1 views today