सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। झारखंड की सीमा क्षेत्र से सटे ओडिशा प्रदेश के खनिज संपदा से परिपूर्ण केन्दुझर जिला के केन्दुझर में स्थित महाप्रभु श्री जगन्नाथ के प्रसिद्ध रथ को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा सबसे बड़े रथ के रुप में चिन्हित किया गया है।
केन्दुझर आयुक्त आशीष ठाकरे ने एक विशेष धार्मिक आयोजन में उक्त विषय की जानकारी लोगों को दी। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा उल्लिखित रिकॉर्ड के अनुसार केन्दुझर के महाप्रभु श्री जगन्नाथ रथ को 2 अगस्त 2019 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया था।
केन्दुझर की रथयात्रा के पुर्व प्रत्येक वर्ष रथ का पुनर निर्माण की पिछले तीन सौ वर्षो से चली आ रही परम्परा है। यहां के महाप्रभु के रथ को इण्डिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, एशिया पैसिफिक रिकॉर्ड्स, ग्लोबल रिकॉर्ड्स एवं वंडर बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा 22मीटर (72फीट)×14मीटर (45फीट)×14मीटर (45फीट) ऊंचाई वाले सबसे ऊंचे रथ के रुप में पूर्व में घोषित किया जा चुका है।
केन्दुझर जिला प्रशासन द्वारा पुराना बाजार में स्थित बलदेवजीऊ मन्दिर के बड़ो दांडो (भव्य और विशाल सड़क) के विकास की योजना बनाई है। सुंदर और आकर्षक वातावरण, संगठित स्थान, सुरक्षा व स्वच्छता और प्रासंगिक कायाकल्प में सुधार के क्रम में एक भव्य गलियारा विकसित किया जाना है, जिसमें सजावटी फूल, पैदल मार्ग और भूमिगत नालियां, आदि।
व्यवस्थित वेंडिंग व्यवस्था सहित मौसी मां मन्दिर की परिधिय विकास, जल निकाय एवं खुले क्षेत्र में किए जाने वाले विकास कार्य करने की जानकारी आयुक्त ठाकरे ने दी है। इसके अतिरिक्त भोग मण्डप, भजन मण्डप और मन्दिर के अन्दर चल रहे निर्माण कार्य अगामी रथयात्रा तक पूरी करने की बात कही है।
214 total views, 2 views today