सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला (West Singhbhum District) के हद में गुवा थाना क्षेत्र के ठाकुरा गांव के फाटक टोला के ग्रामीणों ने होने वाले पंचायत चुनाव का बहिष्कार करते हुए प्रदर्शन किया।
इस संबंध में 9 मई को चुनाव बहिष्कार प्रदर्शन को लेकर ग्रामीणों ने कहा कि बीते 3 मई से गांव में 25 केवी का लगाया गया ट्रांसफार्मर (Transformer) जल जाने के कारण पूरा गांव अंधकार में डूबा हुआ है।
ग्रामीणों ने इसकी शिकायत नोवामुंडी डीवीसी स्थित विद्युत विभाग कार्यालय में लिखित शिकायत की। उसके बावजूद अभी तक नया ट्रांसफार्मर लगाने की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई। इससे नाराज ग्रामीणों ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बहिष्कार करते हुए प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों ने प्रदर्शन के दौरान क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों से भी संपर्क साधा, परंतु सिर्फ आश्वासन के सिवा ग्रामीणों को कुछ नहीं मिला।
ज्ञात हो कि एक साल पूर्व यहां नया ट्रांसफार्मर लगाया गया था। जो एक साल के अंदर ही जल गया। ट्रांसफरमर जल्दी जाने से रहिवासियों को अंधेरे में रात गुजारना पड़ रहा है।
सबसे ज्यादा परेशानी बढ़ रही प्रचंड गर्मी को लेकर एवं रात में बच्चे पढ़ नहीं पा रहे हैं इसे लेकर है। ग्रामीणों को डर है कि सारंडा के जंगल में बने घरों में जमीनों पर सोते हैं, जिससे कभी भी जीव जंतु के संपर्क में आने के कारण उसके शिकार बन सकते हैं। ग्रामीणों ने अब पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय ले लिया। कहा कि जब तक ट्रांसफार्मर का कार्य शुरू नहीं तब तक वोट का करेंगे बहिष्कार।
प्रदर्शन करने वालों में सपना चाम्पिया, बांगरा गागराई, निर्मल पूर्ती, मंगल अंगरिया, माधव सिरका, राजा पिंगुवा, चंद्रमोहन लागुरी, दुका चाम्पिया, बुधराम चाम्पिया, रवि कुजुर, नवीन कुजुर, डोमा कुजूर, माधव चाम्पिया, डेबरा चाम्पिया, दर्शना चाम्पिया, रुगढ़िया चाम्पिया, सुमित्रा गागराई सहित काफी संख्या में महिला एवं पुरुष प्रदर्शनकारी मौजूद थे।
235 total views, 2 views today