आगामी 14 मई को देवघर, देवीपुर व् मोहनपुर प्रखंड में प्रथम चरण का मतदान-उपायुक्त
एस. पी. सक्सेना/देवघर (झारखंड)। झारखंड (Jharkhand) में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से संबंधित निर्वाचन कार्यों को लेकर देवघर जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री (Deoghar district Deputy Commissioner Manjunath Bhajantri) की अध्यक्षता में 9 मई को ऑनलाइन समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया।
इस दौरान उपायुक्त द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण को लेकर किए गए कार्यों की बिंदुबार समीक्षा करते हुए आगामी 14 मई को मतदान के अवसर पर की गई तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।
बैठक (Meeting) के दौरान उपायुक्त भजंत्री द्वारा पंचायत चुनाव से जुड़े किये जाने वाले विभिन्न कार्यो के अलावा बज्र गृह, स्ट्रांग रूम की स्तिथि के साथ-साथ विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया, ताकि चुनाव के दौरान असामाजिक तत्वों एवं गलत करने वालों पर त्वरित कार्यवायी की जा सके।
उन्होंने प्रथम चरण के मतदान को लेकर देवघर, मोहनपुर तथा देवीपुर प्रखंड में कार्यो की स्तिथि व तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। परिवहन कोषांग के अधिकारियों से वाहनों की उपलब्धता, कुमैठा स्टेडियम में की गई तैयारियों के अलावा प्रखंड वार मतदान केंद्र एवं कलस्टर पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता, रूट चार्ट तथा कम्युनिकेशन प्लान की अद्यतन स्तिथि से जिला उपायुक्त अवगत हुए।
वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के दौरान उपायुक्त भजंत्री ने राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देश के आलोक में मतदान केंद्रों पर आवश्यक सारी सुविधाओं को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया, ताकि दिव्यांग मतदाता के साथ-साथ सभी मतदाता सुगमतापूर्वक अपने मत का उपयोग कर सकें।
इसके अलावे उपायुक्त ने परिवहन साधनों की उपलब्धता तथा आवागमन से संबंधित की गई तैयारियों के साथ साथ स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
उन्होंने मतदान कर्मियों को सामग्री सहित रवानगी के अलावा मतदान को लेकर कर्मियों को ससमय रवाना करने तथा क्षेत्र में स्वच्छ, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने के लिए सभी को एक्टिव व सतर्क रहने का निर्देश दिया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र जाट, उप विकास आयुक्त कुमार ताराचंद, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर दिनेश कुमार यादव, अपर समाहर्ता चंद्र भूषण प्रसाद सिंह, डीआरडीए निदेशक परमेश्वर मुंडा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार रजक, जिला पंचायती राज पदाधिकारी रणबीर सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अमित कुमार, आदि।
गोपनीय प्रभारी विवेक मेहता, सभी नोडल पदाधिकारी, सभी सहायक नोडल पदाधिकारी (कार्मिक कोषांग/मतपेटिका कोषांग – सह-पेपर सील कोषांग/सामग्री सह – मतदाता सूची विखण्डन कोषांग/परिवहन कोषांग/विधि व्यवस्था – सह – आचार संहिता कोषांग/प्रशिक्षण कोषांग/मिडिया कोषांग/लॉजिस्टिक कोषांग/जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत कोषांग), आदि।
सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी थाना प्रभारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी के साथ-साथ संबंधित विभाग एवं कोषांग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
143 total views, 1 views today