प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। बेरोजगारी का दंश बहुत बुरी बला है। यह कितनो को अबतक निगल चुका है। इसकी गिनती संभव नहीं है। इसी क्रम में बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में महुआटांड थाना क्षेत्र से रोजगार के लिए दो युवक शाम को घर से निकले लेकिन सुबह में उनकी लाश मिली। मामले को लेकर गोमियां के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद (MLA Yogendra Prasad) ने त्वरित जांच की मांग की है।
जानकारी के अनुसार 9 मई को महुआटांड थाना (Mahuatand Police Station) के हद में गिधनिया स्थित बंद खदान में दो आदिवासी युवकों का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। परिजनों के द्वारा हत्या की आशंका जताई जा रही है। बताया जाता है कि सिमराबेड़ा ग्राम के प्रदीप हांसदा और महावीर मरांडी बीते 8 मई की शाम काम की तलाश में घर से निकले थे।
जब वे रात को घर वापस नहीं लौटे तो परिजनों के द्वारा आसपास काफी खोजबीन की गई। खोजबीन के क्रम में घर से महज एक किलोमीटर की दूरी पर गिधनिया बंद खदान के बाहर परिजनों को एक खड़ी मोटरसायकिल दिखाई दी। जब परिजन कुछ दूर और गए तो दोनों अचेत अवस्था में मिले।
परिजनों को आशंका हुई कि वे जीवित हैं, इसलिए आनन फानन में उन्हें उठाकर अपने घर ले गए। लेकिन जब उनके नब्ज टटोले गए तो सांसे थम चुकी थी। परिजनों ने इसकी सूचना गोमियां के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद को दी। सूचना मिलने के साथ ही प्रसाद इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को देते हुए घटना स्थल पर पहुंचे।
घटना की जानकारी मिलने के बाद महुआटांड थाना प्रभारी विवेक तिवारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गये। वहीं पुलिस के द्वारा शव का पंचनामा कर अत्यंत परीक्षण के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया।
मृतक के शरीर में अंदरूनी चोट बताये जा रहे हैं। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। मौके पर पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि दोनों युवकों की मौत के मामले में पुलिस त्वरित जांच कर मामले का उद्भेदन करे। साथ हीं जो भी इस मामले में संलिप्त है उसे गिरफ्तार करे।
241 total views, 2 views today