प्रहरी संवाददाता/समस्तीपुर (बिहार)। घरेलू रसोई गैस सिलिंडर (Ges Cylinder) पर पुनः 50 रूपये की मूल्यवृद्धि को असहनीय बताते हुए ऐपवा जिलाध्यक्ष सह भाकपा माले नेत्री बंदना सिंह ने मोदी सरकार को महंगाई के जिम्मेवार बताते हुए बढ़ती मूल्य को नियंत्रित करने की मांग की है।
महिला नेत्री ने कहा है कि यह वृद्धि सबके लिए है। अब भाजपा- जदयू के नेताओं को महंगाई को डार्लिंग नहीं डायन मानकर विरोध करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई के खिलाफ डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस की कीमत घटाने को लेकर देश में संघर्ष चल रहा था।
उल्टे कीमत घटाने के बजाय मोदी सरकार (Modi Government) द्वारा पुनः रसोई गैस की कीमत 50 रूपये बढ़ा देना जन विरोधी कदम है। इस मूल्य वृद्धि से अन्य चीजें भी महंगे होंगे। सरकार इस मूल्य वृद्धि को तत्काल वापस लें।
288 total views, 1 views today