प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। झारखंड सरकार के आदेशानुसार व सेल गुवा मुख्य महाप्रबंधक विपीन कुमार (General manager Vipin Kumar) के निर्देश पर 8 मई को चाईबासा जिला के हद में सेल की गुवा स्थित अस्पताल में 12 से 14 वर्ष उम्र के 20 तथा 15 से 18 वर्ष उम्र के 10 बच्चों को कोविड-19 से संबंधित को-वैक्सिन का पहला डोज दिया गया। यहां कुल 30 बच्चों को वैक्सीन लगाया गया।
वैक्सीनेशन अभियान सेल गुवा मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी के निर्देशानुसार नोडल ऑफिसर सह अस्पताल के वरिय चिकित्सक डॉक्टर बिप्लव दास की देख रेख में दी गई। उक्त उम्र वर्ग के युवकों को आज पहला वैक्सीन देकर उन्हें लगभग आधा घंटा डॉक्टर की निगरानी में रखा गया।
इस संबंध में चिकित्सकों ने बताया कि वैक्सीन लेने से लोग डरें नहीं, क्योंकि वैक्सीन स्थल पर ऑक्सीजन, रक्तचाप मशीन, जरूरी दवाइयां आदि सब कुछ आपात स्थिति के लिए चिकित्सकों की टीम के साथ उपलब्ध है।
वरीय चिकित्सक डॉ अशोक कुमार अमन ने कोरोना व ओमिक्रॉन की तैयारियों को लेकर बताया कि सेल की गुवा अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए 24 बेड उपलब्ध हैं, जिसमें से 15 बेड ऑक्सीजन सुविधा से लैस है। इसके अलावे अस्पताल (Hospital) में कोविड जांच के लिए रैट व ट्रूनेट जांच की सुविधा है। साथ हीं यहां पर्याप्त मात्रा में कीट, दवाइयां उपलब्ध रखा गया है।
इस अवसर पर डॉ विप्लव दास, डॉ अशोक कुमार अमन, डॉ एस सरकार, डॉ गजेन्द्र कुमार, डॉ मोनिका भेंगरा, प्रियंका रानी पात्रा, डॉक्टर पॉलीनी सेनगुप्ता सहित चिकित्सालय के अन्य चिकित्सा कर्मी यथा टेक्नीशियनों मे धमेन्द्र कुमार एवं नित्या नन्द चक्रवर्ती एवं नर्स मौजूद थे।
147 total views, 1 views today