युवा लोजपा (रामविलास) का संगठन विस्तार
प्रहरी संवाददाता/वैशाली (बिहार)। युवा लोजपा (रामविलास) वैशाली के द्वारा संगठन विस्तार का कार्यक्रम 8 मई को वैशाली जिला (Vaishali district) मुख्यालय हाजीपुर के अंजानपीर चौक के निकट एमके कॉम्प्लेक्स (MK Complex) परिसर में किया गया।
कार्यक्रम (Program) की अध्यक्षता युवा लोजपा (रा) वैशाली के जिला सचिव विशाल कुमार तथा संचालन जिला सचिव राजू पासवान द्वारा किया गया।
इस अवसर पर संगठन विस्तार के दौरान पार्टी के वैशाली जिलाध्यक्ष उज्जवल कन्हैया (Ujjwal Kanhaiya) द्वारा टाउन थाना चौक निवासी प्रियांशु राज उर्फ मॉफिन को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का हाजीपुर युवा नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
साथ हीं विशाल कुमार को जिला सचिव एवं शिवम सिंह को नगर उपाध्यक्ष, राजीव कुमार उर्फ सोनू को नगर कोषाध्यक्ष जब कि रौशन कुमार को नगर महासचिव एवं नीतीश कुमार को नगर सचिव मनोनीत किया गया।
यहां आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रदेश महासचिव पवन राज ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिला नगर से लेकर बूथ लेवल तक तेजी से कार्यक्रम करना होगा, जिससे राष्ट्रीय अध्यक्ष के हाथ मजबूत होंगे।
इससे पार्टी को मजबूती मिलेगी। युवा प्रदेश सचिव सोनू सूद ने कहा कि भविष्य में होने वाले चुनाव में हम सभी साथी को मजबूती से काम करना होगा, जिससे पार्टी को मजबूती मिलेगी।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष उज्जवल कन्हैया, छात्र प्रदेश सचिव बिक्कु बाबुल, जिला सचिव विशाल कुमार, जिला महासचिव चंदन पासवान, रवि पासवान, रोहित यादव, जावेद, रजा, अक्षत सिंह, विशाल कुमार, सोनू, राजीव, रोहित, नीतीश, अमन, यस, गोलू आदि युवा लोजपा (आर) पार्टी के युवा कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
203 total views, 1 views today