एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। मेवाड़ के 13वें राजा महाराणा प्रताप की जयंती 9 मई को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो प्रखंड (Bermo Block) के करगली बाजार में मनाई जाईगी। उक्त जानकारी भाजपा (BJP) मंडल अध्यक्ष भाई प्रमोद सिंह, स्वच्छता प्रभारी दिनेश सिंह, वरीय नेता टुनटुन तिवारी ने दी।
बताया गया कि महाराणा प्रताप भारत के सबसे बहादुर राजपूत शासकों में से एक थे, जिन्होंने लगभग 35 वर्षों तक राजस्थान के मेवाड़ पर शासन किया था। हल्दीघाटी और देवर की लड़ाई में अपनी भूमिका के लिए जाने जाने वाले महाराणा प्रताप भारत के उन कुछ शासकों में से एक थे जो मुगल साम्राज्य के खिलाफ खड़े हुए थे।
जबकि अन्य राजपूत राजाओं ने अकबर की सर्वोच्चता को स्वीकार किया था। इस प्रकार, हम भारत में महान राजपूत राजा को सम्मानित करने के लिए हर साल उनकी जयंती मनाते हैं।
214 total views, 1 views today