एसडीओसीएम को मिले कई पुरस्कार
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकार)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल ढोरी क्षेत्र (CCL Dhori Area) के एसडीओसीएम परियोजना कल्याणी स्थित कैटीन मे 8 मई को 64वां खान सुरक्षा सप्ताह समापन के अवसर पर पिपरवार मे हुए सीसीएल स्तरीय कार्यक्रम के तहत डीजीएमएस (DGMS) और सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद द्वारा ढोरी क्षेत्र के एसडीओसीएम को सुरक्षा मानको के लिए खानों का मूल्यांकन के बाद ओवरऑल प्रथम पुरस्कार से सम्मानित होने पर समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्र के जीएम मनोज कुमार अग्रवाल (GM Manoj Kumar Agrawal) ने कहा कि खनन कार्य में तकनीक के कुशल प्रयोग और व्यक्तिगत सजगता से ‘शून्य क्षति दक्षता’ का लक्ष्य संभव है।
इस अवसर पर उन्होनें हितग्राहियों की सहभागिता से सुरक्षा संबंधी समस्याओं का निवारण करने का आवाहन किया। साथ हीं कहा कि सुरक्षा के मामले मे ढोरी क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 में ढोरी क्षेत्र 54 लाख टन कोयला उत्पादन लक्ष्य को पूरा करेगा।
पीओ कुमार सौरभ (PO Kumar Sourabh) ने कहा कि सुरक्षित कार्य संस्कृति से ही कंपनी का उत्पादन, उत्पादकता को बढ़ावा मिलता है। इस अवसर पर उन्होने एसडीओसीएम की खदानों में कार्य कर रहे कर्मियों को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार प्राप्त करने पर बधाई दी।
सभी कर्मियों के साथ-साथ, सुरक्षा समितियां व श्रमिक संगठनो के अहम योगदान को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि उत्पादन के साथ सुरक्षा भी कम्पनी की अहम प्राथमिकताओं में शामिल है।
यूनियन नेता बिनोद बिहारी चौघरी, मुरारी सिंह, कुलदीप, बिरेंद्र गुप्ता आदि ने खान सुरक्षा की दिशा में प्रबंधन द्वारा किये जा रहे प्रयासों को सराहा तथा सभी कर्मियों से सुरक्षा नियमों का पूर्णतः पालन करने का आग्रह किया।
संचालन वरीय प्रबंधक शैलेश प्रसाद तथा धन्यवाद ज्ञापन कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह ने किया। मौके पर अधिकारियो मे आर के गुप्ता, डीके सिंहा, आर रवि, अखिल उज्जवल, उमेश पासवान सहित मोहम्मद कलीमुद्दीन, मोहम्मद कयूम, रवि शंकर आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
172 total views, 3 views today