विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomiyan panchayat) के हद में तुलबुल पंचायत के कमार टोला में अज्ञात चोरो ने गृहस्वामी की अनुपस्थिति में नगदी सहित जेवरात ले उड़े। चोरी की बारदात से घरवाले सदमे में हैं।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद मे तुलबुल पंचायत (Tulbul Panchayat) के कमार टोला मे चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। घर की मालकिन चंपा देवी ने 7 मई को बताया कि बीते 29 अप्रैल को वह अपने एक रिश्तेदार के यहां शादी के कार्यक्रम में गई थी।
बीते 6 मई को वह वापस आई। घर का दरवाजा खोलते ही देखा कि घर का सारा सामान बिखरे पड़े हैं। अलमारी टूटी हुई है। उन्होंने बताया कि महिला समूह के पैसे जिस बक्से में रखी थी वह पैसा भी गायब था।
चंपा देवी ने बताया कि ऊपर छत से शिरडी के रास्ते से चोर सरिया से दरवाजे को तोड़कर नगदी सहित जेवरात उठाकर ले गए। इस संबंध में समाजसेवी फिकरू साव ने कहा कि इस घटना से ग्रामीण भयभीत हैं और वह प्रशासन से गुहार लगाते हैं कि रहिवासियों को इस तरह की घटना से बचावे।
376 total views, 3 views today