प्रहरी संवाददाता/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला (Vaishali district) के हद में राजापाकर प्रखंड के सरसई ग्राम स्थित सरसई पोखर के किनारे वर्षो से अपना आशियाना बनाकर रह रहे 30 भूमिहीन दलित परिवार ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर अपना आशियाना बचाने की गुहार लगाया है।
बताया जाता है कि सरसई पोखर के किनारे वर्षो से अपना आशियाना बनाकर रह रहे 30 भूमिहीन दलित परिवार को सरकार (Government) द्वारा बिना पुनरवास के सरकार द्वारा उजारा जा रहा है। इसे लेकर अंचल अधिकारी राजापाकर द्वार इन गरीबों को पोखर का भिंडा पर स्थित अपना झोपड़ी नुमा घर हटाने का नोटिस दिया गया।
जिसके बाद इन भूमि हीन दलित परिवारों ने जिलाधिकारी वैशाली उदिता सिंह से पुनरवास के लिये दूसरे स्थान पर आवास के लिए जमीन देने का आवेदन दिया है।
जिलाधिकारी ने मामले में सज्ञान लेते हुए अंचलाधिकारी राजापाकर को इन दिलत परिवारों को आवास के लिये भूमि की व्यवस्था का निर्देश पिछले माह दिया। बावजूद इसके अंचलाधिकारी द्वारा बिना इनके लिये आवास भूमि की व्यवस्था किये पुनः पोखर का भिंडा खाली कराने के मुखिया के साथ अंचल कर्मचारी पहुंच गये।
जिनका इन दलित परिवारों ने विरोध किया गया। कुछ दलित परिवार के सदस्य 7 मई को पुनः जिलाधिकारी को अपनी गुहार लगाने हाजीपुर आ गए। इन दलित परिवारों को अपना कहीं कोई जमीन नही है। इनलोगो की मांग है कि सरकार इन्हें कहीं भी इनको झोपड़ी लायक जमीन दे दे, तो ये लोग यहां से अपनी झोपड़ी हटा लेंगे।
1,456 total views, 2 views today