प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Peterwar block) के हद में अंगवाली गांव स्थित उच्च विद्यालय में सीसीएल ढोरी क्षेत्र (CCL Dhori Area) अंतर्गत केंद्रीय अस्पताल द्वारा 7 मई को स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 40 छात्र, छात्राओं एवं 15 ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें नि:शुल्क दवाई दी गई।
इस शिविर में केंद्रीय अस्पताल (Central Hospital in this camp) के चिकित्सक डॉ बी सतीश ने सबों की चिकित्सा जांच की। फ़ार्मॉशिष्ट चंद्रकांत प्रसाद, आया सावित्री देवी ने रोगियों के बीच आवश्यक दवा का वितरण किया।
इस अवसर पर कई रहिवासियों की रक्त चांप की भी जांच कर उचित सलाह चिकित्सक ने दी। मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक जयदेव नाथ, रेखा देवी सहित कार्यालय कर्मी ने सहयोग किया।
263 total views, 1 views today