एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। अजब नियति है समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर बाजार का। हल्की वर्षा में भी बाजार की सड़के पानी में डूब जाना ताजपुर की नियति बन चुका है।
इस बार मात्र दो दिन की हल्की वर्षा में दरगाह मार्ग, अस्पताल मार्ग, मोतीपुर वार्ड क्रमांक-10, फलमंडी मार्ग, थाना रोड, शंकर टाकीज मार्ग, बहेलिया टोल आदि जलमग्न हो गया है। यदि नाला का निर्माण नहीं किया गया तो आगामी वर्षात में खरीददारों का बाजार में प्रवेश करना मुश्किल हो जाएगा।
इस संबंध में भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बाजार क्षेत्र में जल जमाव पर चिंता व्यक्त करते हुए अविलंब नाला निर्माण कराने की मांग नगर एवं जिला प्रशासन से की है।
सड़क पर जल जमाव पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए महिला अधिकार कार्यकर्ता सह महिला संगठन ऐपवा के जिलाध्यक्ष बंदना सिंह (Bandna Singh) ने कहा है कि इससे पहले भाकपा माले समेत अन्य महागठबंधन के दलों ने आंदोलन चलाया था।
आंदोलन के दौरान अधिकारी वार्ता में वर्षा के बाद युद्ध स्तर पर नाला निर्माण कराने का घोषणा किया था। वर्षा समाप्त होने के बाद भी प्रशासन कुंभकरणी निंद्रा में सोई रही। उन्होंने बताया कि वर्तमान में ताजपुर नगर परिषद को करीब 6 करोड़ रुपये आवंटन की चर्चा है। उन्होंने इस पैसे से संपूर्ण बाजार क्षेत्र में नाला निर्माण कराने की मांग की है।
माले नेता प्रभात रंजन गुप्ता ने जल्द नाला निर्माण शुरू नहीं होने पर नगर परिषद एवं जिला प्रशासन (District Administration) के खिलाफ जोरदार आंदोलन की घोषणा की है।
193 total views, 1 views today