विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में गोमियां पंचायत से मुखिया प्रत्याशी ललिता देवी ने चुनाव कार्यालय खोलकर अपनी जीत की दावेदारी की है। उन्होंने पंचायत में पानी की समस्या दूर करने का बात कही।
मुखिया प्रत्याशी ने 5 मई को अपने चुनाव कार्यालय का उद्घघाटन करते हुए कहा कि गोमियां पंचायत (Gomiyan Panchayat) की कुव्यवस्था देख कर इस पंचायत से चुनाव मैदान में उतरी है। उन्होंने कहा कि यहां न अच्छी सड़के, न अच्छी पानी की कोई सुविधा, बजबजती नालिया और जमीनी स्तर पर पंचायत अभी पिछड़ा है।
अगर वे चुनाव जीतती है तो महिला सशक्तिकरण पर वह बल देगी, क्योंकि स्वयं वह महिला है। महिलाओं का दर्द समझती है। स्वयं महिला समूह जेएसएलपीएस से ही जुड़ी है। महिलाओं का समूह नारी शक्ति के रूप में निश्चित रूप से इस चुनाव में मुझे जीत दिलाएगी।
369 total views, 1 views today