मुंबई। 1 जनवरी को भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर मुंबई व उपनगरों सहित पूरे राज्य में धरपकड़ शुरू कर दिया है। मुंबई, समाजवादी पार्टी के मानखुर्द शिवाजी नगर के विधायक और पार्टी के महाराष्ट्र अध्यक्ष अबू असीम आजमी ने गोवंडी मानखुर्द में दलित युवकों की धरपकड़ पर तत्काल रोक लगाने के लिए पुलिस प्रशासन से बात की है।
विधायक आजमी ने बौद्ध मराठा मुस्लिम युवा मित्र परिषद की मांग पर उन्होंने यह कदम उठाया है। बता दें कि आज उक्त संगठन के प्रतिनिधियों ने आजमी से मुलाकात कर गोवंडी और मानखुर्द इलाके में महाराष्ट्र बंद के दौरान आंदोलन के नाम पर पुलिस कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही है और बेगुनाह दलित युवकों को गिरफ्तार कर रही है। प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने बताया कि 1 जनवरी को भीमा कोरेगांव हिंसा में शामिल आरोपी खुलेआम घुम रहे है। पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई से कतरा रही है।
इधर 3 जनवरी को महाराष्ट्र बंद के नाम पर पुलिस इलाके के बेगुनाह दलित नौजवानों को गिरफ्तार कर रही है। जो कि नाइंसाफी है, और इसे रुकवाने का अनुरोध आजमी से किया गया। प्रतिनिधि मंडल के अनुरोध पर आजमी ने पुलिस अधिकारी और संबंधित विभाग से बात कर गोवंडी मानखुर्द में बेगुनाह दलित युवकों की धरपकड़ तत्काल रोकने को कहा है। आजमी ने गोवंडी शिवाजी नगर में पुलिसिया कार्रवाई तत्काल रोकने की मांग की।
714 total views, 1 views today