कसिया पेचा गांव में विधुत प्रवाह में आने से दो बैलो की गई जान

प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुवा क्षेत्र के कसिया पेचा गांव में बीते 3 मई की रात पेड़ों के गिरने कारण विधुत प्रवाह ओवरहेड ट्रांसमिशन तार (Electric Current overhead Transmission wire) की चपेट में आने से दो बैलों के मरने की सूचना है।

गांव के ग्रामीणों ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि तेज हवा के कारण प्रवाहित हो रही विद्युत का तार टूट कर गिर पड़ा। परिणाम स्वरूप खेतों में चर रहे बैल हताहत हो जान गवा बैठे। इससे पूर्व भी बीते माह इसी तरह की घटना के कारण एक बैल की जान जा चुका है।

संबंधित मामले में ग्रामीणों ने विद्युत विभाग का ध्यान आकृष्ट कर मामले की जांच करते हुए ग्रामीणों को मुआवजा दिए जाने की मांग की है। इस संदर्भ में गुवा के पूर्व मुखिया कपिलेश्वर दोगों ने कहा है कि ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति उतनी नहीं अच्छी होने के कारण खेती के माध्यम से ही वे अपना रोजी रोटी जुटा रहे हैं।

एकाएक दो बैलों के हताहत होने पर ग्रामीणों में अंसतोष देखी जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीणों की समस्या को हल कर उसका निराकरण किया जाना चाहिए।

 214 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *