प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Peterwar block) के हद में अंगवाली के सार्वजनिक श्रीहरि मंदिर में बजते 3 मई से आयोजित बंगला संकीर्तन के दूसरे दिन 4 मई को ‘श्री पल्लागान के माध्यम से श्रीराधा-कृष्ण, मीरा की समर्पण भावना की आकर्षक एवं सटीक प्रस्तुति की। जिसमें उपस्थित श्रोता समूह भाव विभोर हो उठे।
जानकारी के अनुसार यहां दूसरे वैष्टम दल बाटविनोर बोकारो से पधारे मनोरंजन दास वैष्णव एवं समूह द्वारा भी देर रात तक बंगाल गायन के माध्यम से श्रीहरिबोल संकीर्तन एवं राधा-कृष्ण प्रेम एवं रासलीला की आकर्षक प्रस्तुति किया गया।
कार्यक्रम (Program) में वाद्ययंत्र खोल, हरमोनियम, झाल, पियानो, इलेक्ट्रिक गीटार आदि की धुन से पूरा गांव गुंजायमान होता रहा। इधर वैष्णव अश्विनी दास की टीम के सदस्यों द्वारा क्रमवार 48 घंटे की संकल्पित संकीर्तन का कमान बखूबी संभाला है।
आयोजन समिति के विवेक मिश्रा, लक्ष्मण मिश्रा, दामोदर मिश्रा सहित मंदिर के आचार्य प्रफुल्य, रामपद, संतोष, राजेश सहित पुरुष, महिला श्रोतागण शांतिपूर्ण स्थिति में जमे रहे।
235 total views, 1 views today