नामांकन हेतु कुल 300 अभ्यर्थियों ने नामांकन प्रपत्र खरीदा
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण के लिए विभिन्न पद- ग्राम पंचायत सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य के नामांकन प्रपत्र दाखिल करने की प्रक्रिया चल रही है, जो 5 मई तक दाखिल किया जाएगा।
इसे लेकर 4 मई को 683 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों हेतु प्रपत्र दाखिल किया। जबकि नामांकन हेतु कुल 300 अभ्यर्थियों ने नामांकन प्रपत्र खरीदा। नामांकन कार्य पूर्वाह्न 11 बजे से शुरू हुई जो अपराह्न 3 बजे तक चला।
जानकारी के अनुसार पंचायत चुनाव के चौथे चरण को लेकर 6 मई तक सुबह 11 बजे से अपराहन 3 बजे तक संबंधित निर्वाची पदाधिकारी के पास उम्मीदवार द्वारा पर्चा दाखिल किया जायेगा, जबकि नामांकन पत्रों की जांच आगामी 7 एवं 9 मई को होगी। उम्मीदवार अपना नाम वापसी 10 एवं 11 मई को ले सकते है।
वही 12 मई को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा। साथ ही 27 मई को मतदान होगा तथा 31 मई को मतों की गिनती होगी।
चौथे चरण में होनेवाले निर्वाचन के लिए नामांकन दाखिल से संबंधित 4 की प्रखंडवार विवरणी के अनुसार चास प्रखंड से जिला परिषद सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल करने वालों की संख्या 6 रहा।
पंचायत समिति सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल करने वालों की संख्या 53 रहा। ग्राम पंचायत मुखिया पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले की संख्या 91 तथा ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल करने वालों की संख्या 289 रहा है।
इसी तरह चंदनकियारी प्रखंड से जिला परिषद सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल करने वालों की संख्या 4 रहा। पंचायत समिति सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल करने वालों की संख्या 40 रहा। ग्राम पंचायत मुखिया पद के लिए नामांकन दाखिल करने वालों की संख्या 56 तथा ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल करने वालों की संख्या 144 रहा।
यहां नामांकन हेतु कुल 300 अभ्यर्थियों ने नामांकन प्रपत्र खरीदा। जिसमें चास एवं चंदनकियारी प्रखंडों में प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन प्रपत्र खरीदे रहे हैं। 4 मई को चास एवं चंदनकियारी अंचल सह प्रखंड कार्यालय में अभ्यर्थियों के प्रपत्र खरीदने को लेकर भीड़ जुटी थी।
जिसमें चास प्रखंड से जिला परिषद सदस्य पद के लिए नामांकन हेतु प्रपत्र खरीदने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 5, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए नामांकन हेतु प्रपत्र खरीदने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 53, ग्राम पंचायत मुखिया पद के लिए नामांकन हेतु प्रपत्र खरीदने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 63 जबकि ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन हेतु प्रपत्र खरीदने वाले एक भी अभ्यर्थी नहीं थे।
वही चंदनकियारी प्रखंड से जिला परिषद सदस्य पद के लिए नामांकन हेतु प्रपत्र खरीदने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 7, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए नामांकन हेतु प्रपत्र खरीदने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 38, ग्राम पंचायत मुखिया पद के लिए नामांकन हेतु प्रपत्र खरीदने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 43 तथा ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन हेतु प्रपत्र खरीदने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 91 रहा।
181 total views, 1 views today