पूर्व सांसद ने कई घरों में जाकर मुस्लिम भाइयों को दिया ईद की बधाई
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो कोयलांचल में जगह जगह शांतिपूर्ण ढंग से ईद उल फितर उत्साह पूर्वक मनाया गया।
इस मौके पर कई लोगों ने मस्जिदों में जाकर नमाज अदा किया। वही कोविड-19 के केस कम होने के कारण इस वर्ष लोगों ने सामूहिक नमाज अदा किया। इस कारण से क्षेत्र में काफी खुशी देखी गई।
जानकारी के अनुसार ईद के मौके पर 3 मई को लोग एक दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाई दी। रमजान के पाक महीने में रोजा रखने के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने भाईचारे और अमन के तौर पर एक-दूसरे को गले लगा कर ईद की बधाई दी।
इस अवसर पर भाजपा (BJP) के 16वीं लोकसभा सदस्य (पूर्व सांसद) रविंद्र कुमार पांडे ने कई छोटे-बड़े नेताओं ने घरों में उपस्थित होकर ईद की शुभकामनाएं दी। ईद के बहाने पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों ने वोटरों को लुभाने का प्रयास किया।
बेरमो अनुमंडल के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए काफी चुस्त-दुरुस्त देखी गई। जिसके कारण सभी जगह शांति बहाल रही। बेरमो एसडीओ अनंत कुमार और डीएसपी सतीश चंद्र झा ने लोगों को शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने के लिए शुक्रिया अदा किया।
255 total views, 1 views today