प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Peterwar block) के हद में अंगवाली गांव के मंडपवारी चौक स्थित श्रीहरि मंदिर में 3 मई, अक्षय तृतीया के मौके पर बंगला श्रीहरिबोल (अखंड संकीर्तन) के साथ मंदिर में बीते ढाई वर्ष से स्थगित पूजा-पाठ फिर से शुरू हो गई।
आचार्य प्रफूल्य चटर्जी, रामपद चटर्जी, संतोष चटर्जी, राजेश चटर्जी आदि ने प्रातः आठ बजे वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ श्रीहनुमान मंदिर में रखे गए भगवान विष्णुहरि (शालिग्राम) को पुनः हरिमंदिर में स्थापित कर पूजा प्रारंभ की गई।
इस अवसर पर हरि संकीर्तन कर रहे ‘वैष्टमदल’ एवं ग्रामीण श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर का परिक्रमा किया गया। हरि बोल बंगला संकीर्तन लगातार 48 घंटे तक जारी रहेगा। मौके पर मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष विवेक कुमार मिश्रा सहित लक्ष्मण मिश्रा, पवन मिश्रा, महावीर पाल, राघव सोनी, गौरीनाथ डे, पशुपति पाल सहित अनेकों श्रद्धालु उपस्थित थे।
रात्रि को बंगाल से पधारे दो बंगला हरि बोल संकीर्तन मुल गान दल द्वारा संकीर्तन व बंगला गायन से देर रात तक खूब रंग जमाया गया। श्रोता सह दर्शक समूह मंदिर परिसर में काफी उत्सुकता से जमे रहे। एक वैष्टम दल में दो महिला सदस्य भी शामिल थी, जिसकी गायन को उपस्थित श्रद्धालुओं द्वारा खूब सराहा गया।
174 total views, 4 views today