प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में पेटरवार के शहरी तथा मुस्लिम बहुल पंचायतों में 3 मई को ईद-उल फितर का त्योहार सादगी के साथ मनाई। लोग आपस में एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।
जानकारी के अनुसार ईद-उल फितर के मौके पर पेटरवार प्रखंड (Peterwar block) के हद में अंगवाली, पिछरी, चलकरी, खेतको, पेटरवार सहित अन्य पंचायतों में पूर्व निर्धारित समय पर सुबह मस्जिद में नमाज अदा की गई। फिर आपस में एक दूसरे के गले मिलकर खुशियों का इजहार किया।
इस अवसर पर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए पेटरवार प्रशासन की ओर से अंगवाली में दंडाधिकारी बतौर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सहदेव कर्मकार, थाना के सहायक अवर निरीक्षक कालीचरण सुंडी सहित अंगवाली मोमिन कमिटी के सदर जमीरुद्दीन अंसारी, इसराफिल, मजीद अंसारी, रियाज अहमद, एनायत हुसैन, आदि।
आले नबी अंसारी, बाला अंसारी, आमंत्रित प्रतिनिधि गौरीनाथ कपरदार, धर्मेंद्र कपरदार, एचएम राधे रजवार, विदेशी रजवार, बोबी देवी आदि ने उपस्थित होकर सभी को ईद की मुबारकबाद दिया और कहा कि ईद का त्योहार भाई चारे को सुदृढ़ बनाए रखने का संदेश देता है।
138 total views, 1 views today