संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। जदयू के पदाधिकारी यहां वहां रचनात्मक कार्यक्रमों में हिस्सा लेते रहते हैं। इसी कड़ी में बिहार की राजधानी पटना के बोरिंग रोड स्थित केवी इंस्टीट्यूट ऑफ मार्शल आर्ट (KV Institute of martial arts) में एक कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के एक खास प्रतियोगी अवसर पर आयोजित किया गया।
मालूम हो कि संस्थान केवी इंस्टीट्यूट ऑफ मार्शल आर्ट में बेल्ट टेस्ट प्रतियोगिता जिसका नाम खनक दी सोल रहा, उसका आयोजन हुआ। जिसके उपरांत बेल्ट ग्रेड वितरण कार्यक्रम (Belt Grade Distribution Program) का अलग सत्र आयोजित किया गया। संस्थान के मुख्य प्रशिक्षक सह संस्थापक संजय प्रसाद के अनुसार सफल प्रतिभागियों को जदयू के युवा प्रदेश महासचिव आलोक रंजन ने अपने हाथो से ग्रेड बेल्ट प्रदान किया।
इस अवसर पर मार्शल आर्ट के प्रति प्रतिभागियों में उत्साह का संचार करते हुए वहां आमंत्रित करने वाले मुख्य प्रशिक्षक सह संस्थापक के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव ने कहा कि वे ऐसे अवसरों को राष्ट्र सेवा का ही एक अवसर मानते हैं। यह उनका सौभाग्य है कि प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाने की गम्भीर जिम्मेदारी उन्हें मिली।
मालूम हो कि आर्श्व राज पांडे, सौम्या, प्राची कुमारी, जया प्रसाद, विजया प्रसाद, ओम राज को नीला यानी ब्लू, आदित्य प्रकाश और सूरज कुमार को ऑरेंज यानी नारंगी तथा आदित्य सुमन, ममता कुमारी, ज्योति वर्मा, कृष्णचंद्र, शिवदंत और अफीन जे पालाकुआ को पीला यानी येलो बेल्ट ग्रेड प्रदान किया गया।
385 total views, 2 views today