मुंबई। भांडुप विलेज सिटीजन एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित मैरीएन इंग्लिश स्कूल में जूनियर केजी के छात्रों की प्रतिभा को निखारने के लिए संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में करीब एक दर्जन जूनियर केजी के नन्हे मुन्ने छात्रों ने अपने अंदाज में एक से बढ़ कर एक गीत सुनाए।
गौरतलब है कि भांडुप पश्चिम के राजदीप नगर, विलेज रोड फाटक परिसर में संचालित मैरीएन इंग्लिश स्कूल की अदिति अनुराज यादव, आराध्या संतोष सागवेकर और मनोहर अंश वैसागढ़ नामक छात्र फिल्मी गीतों पर थिरकते नजर आए। अदिति का मानना है की आने वाले दिनों में वो टीवी चैनलों पर चल रहे सिंगिंग कंपोटीशन में भाग लेगी।
सोसायटी द्वारा संचालित इस स्कूल की प्रिंसिपल मोनिका यादव और इशरा सिद्दीकी की देख- रेख में छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक और सभ्यता का पाठ भी पढ़ाया जाता है। कम संसाधनों के बावजूद भांडुप विलेज सिटीजन एजुकेशन सोसायटी द्वारा यहां के छात्रों को बेहतर शिक्षा और अनुशासन की सीख दी जाती है।
इस सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह के हाथों मासूम छात्रों का सम्मान किया गया। इन छात्रों को बेहतर प्रशिक्षण देने में शीला सिंह, नूर खान, अल्पना सिंह, नेहा सिद्दीकी, अनिता पिंटो और आशा देवकर आदि के महत्वपूर्ण योगदान हैं।
296 total views, 1 views today