निर्वाचन कार्य में सेक्टर मजिस्ट्रैटों की महत्वपूर्ण भूमिका-डीडीसी
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बोकारो जिला मुख्यालय कैंप टू स्थित न्याय सदन सभागार में 30 अप्रैल को जिले के सेक्टर मजिस्ट्रेटों का प्रथम प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसमें निर्वाचन कोषांग की वरीय पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त (डीडीसी) कीर्तीश्री ने सेक्टर मजिस्ट्रेटों को उनके कार्य/दायित्व के संबंध में क्रमवार जानकारी दी।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि निर्वाचन में सेक्टर मजिस्ट्रेटों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सेक्टर मजिस्ट्रेट जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी को वाहन कोषांग द्वारा वाहन उपलब्ध करा दिया जाएगा।
वाहन उपलब्ध होने के साथ ही आप सभी अपने-अपने कलस्टर का निरीक्षण करने के साथ ही मतदान केंद्रों (Polling Station) का निरीक्षण कर निर्वाचन कोषांग को अपना प्रतिवेदन समर्पित करेंगे।
उन्होंने मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करते हुए ध्यान देने को कहा कि केंद्रों में बैठने की व्यवस्था, प्रकाश की व्यवस्था, पेयजल – शौचालय की व्यवस्था, बिजली की व्यवस्था, भवन की स्थिति, रैंप एवं मतदान केंद्र जाने को लेकर पहुंच पथ आदि की स्थिति कैसी है।
आपके प्रतिवेदन के अनुसार जिला प्रशासन (District Administration) व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करेगा। सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने मतदान क्षेत्र का भ्रमण कर वेनरेबल पाकेट की पहचान कर उन्हें मतदान में शामिल होने के लिए प्रेरित करेंगे। निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में चुनाव कराना भी आपका दायित्व है।
प्रशिक्षण सत्र में उपस्थित त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन बेरमो अनुमंडल के प्रेक्षक प्रदीप कुमार ने भी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को संबोधित किया। उन्होंने अपने पूर्व के पंचायत निर्वाचन से संबंधित अनुभवों को साझा किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह प्रत्याशियों के लिए आदर्श आचार संहिता लागू है, वैसे निर्वाचन कार्य में शामिल कर्मियों एवं अधिकारियों के लिए आदर्श आचार संहिता लागू है।
अपने निर्वाचन दायित्वों का निष्पादन करते हुए यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार-प्रसार, जन संपर्क कार्यक्रम में शामिल नहीं होना है। चाहे वह प्रत्याशी आपका मित्र, पड़ोसी या परिवार का कोई सदस्य ही क्यों नहीं हो।
मौके पर वाहन कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह डीटीओ संजीव कुमार ने बताया कि चरण वार सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को वाहन उपलब्ध कराया जाएगा। मतदान से पूर्व दो बार कलस्टर, मतदान केंद्र/ क्षेत्र भ्रमण के लिए वाहन उपलब्ध कराया जाएगा।
पहले चरण के मतदान के लिए आगामी 7 मई एवं 12 से 14 मई के लिए वाहन उपलब्ध कराया जाएगा। वाहन बोकारो स्टील सिटी सेक्टर थ्री डी स्थित वाहन कोषांग से प्राप्त करना होगा। उन्होंने कलस्टर/मतदान केंद्रों की पहुंच पथ व पार्किंग की व्यवस्था को देख प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा।
प्रशिक्षण कोषांग के मास्टर ट्रेनरों सुनीत, रामेश्वर शर्मा, संगीता पाठक, अनिल कुमार सिंह, भगीरथ राय, अमन कुमार झा, राजेश ने सभी सेक्टर दंडाधिकारी को मतपेटिका के माध्यम से चुनाव कराने से संबंधित जानकारी दी। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट से कहा गया कि रूट चार्ट के अनुसार ही मतपेटिका एवं मतदान दल को लेकर जाएंगे।
मतदान समाप्ति के बाद सभी सेक्टर दंडाधिकारी अपने क्षेत्र से संबंधित मतदान दल को अपने साथ सुरक्षा घेरे में रिसीविंग सेंटर तक लाना सुनिश्चित करेंगे। प्रशिक्षण कोषांग की वरीय पदाधिकारी सह जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आइलीन टोप्पो ने भी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को जरूरी जानकारी दी।
कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट जिला कंट्रोल रूम से लगातर संपर्क में रहेंगे। ससमय सभी प्रतिवेदन जिला को समर्पित करना सुनिश्चित करेंगे। प्रशिक्षण में बताई गई बातों का अनुपालन करेंगे। मौके पर जिला पंचायत राज पदाधिकारी राजशेखर, अविनाश कुमार, त्रीभुवन सिंह सहित सभी प्रखंडों के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट, प्रशिक्षण/कार्मिक कोषांग के कर्मी आदि उपस्थित थे।
617 total views, 3 views today