प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल बीएंडके क्षेत्र (CCL B&K Area) के करगली रेस्ट हाउस में 3 अप्रैल को जीएम एमके राव ने कचरा उद्यान का उद्घघाटन किया। मौके पर कई अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
कचरा उद्यान के उद्घघाटन के अवसर पर जीएम राव (GM Rao) ने कहा कि पुराने टायर, पुराना ड्रम और लोहे से बने सामान से इस उद्यान को विकसित किया गया है। साथ ही साथ यहां दर्जनों फलदार वृक्ष और फूल लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि आज हरे पेड़ो की अंधाधुंध कटाई हो रही है। जिससे हमारा पर्यावरण खतरे में है।
अगर ऐसा ही रहा तो मानव का जीवन समाप्त होने में देर नहीं लगेगी। क्योंकि एक वृक्ष एक बालक के समान होता है। उन्होंने कहा कि पौधों से ही हमें जीवन मिलता है। शुद्ध वायु के बिना मानव जीवन संभव नही है।
प्राकृतिक संसाधनों के दोहन से पर्यावरण प्रदूषण का खतरा बढ़ गया है। पर्यावरण को स्वच्छ और शुद्ध रखने के लिए उन्होंने समाज के प्रबुद्ध वर्ग खासतौर पर युवकों से महत्वपूर्ण भूमिका के निर्वहन की अपील की।
मौके पर वरीय कार्मिक प्रबंधक कमला कुमारी, क्षेत्रीय प्रबंधक असैनिक आर के प्रधान, प्रबंधक प्रशिक्षु (एमटी) विश्वास वत्स, राहुल कुमार सहित एटक नेता आफताब आलम खान, यूनियन नेता गजेंद्र प्रसाद सिंह, गणेश प्रसाद महतो, किशोर कुमार, विजय भोई सहित राकेश शर्मा, अशोक सिंह, दिनेश शर्मा उर्फ मामा जी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
231 total views, 2 views today