एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में नप क्षेत्र फुसरो में बिजली समस्या हल करने की मांग को लेकर युवा व्यवसायी संघ फुसरो के अध्यक्ष आर उनेश द्वारा लिखे गए पत्र का जवाब देते हुए सरकार के अवर सचिव अजय कुमार राय ने झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड रांची और डीवीसी अध्यक्ष कोलकाता को पत्र लिखकर कार्रवाई करते हुए अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराने का निर्देश दिया है।
उल्लेखनीय है की फुसरो बाजार में लगातार झारखंड सरकार (Jharkhand Government) द्वारा बिजली कटौती किया जा रहा है। क्षेत्र के सैकड़ो व्यवसायी सहित तमाम रहिवासियों का इस भीषण गर्मी में बिजली कटौती के कारण जीना मुहाल हो गया है।
बोरिंग का मोटर (Boring motor) नहीं चल पा रहा है। बिजली की अनियमित विद्युत आपूर्ति के कारण व्यवसाय पर तो असर पड़ ही रहा है, लोग पानी और गर्मी से परेशान है। उनेश हमेशा व्यवसायियों के साथ फुसरो सब स्टेशन जाकर बिजली कटौती का कारण जानने का प्रयास किया।
कई बार आंदोलन कर चुके हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) से मिलकर पिछले दिनों विज्ञप्ति देने वालों में आर उनेश के अलावा संघ के कोषाध्यक्ष राकेश मालाकार, विनोद चौरसिया, ओमप्रकाश राजा, विजय सिंह आदि शामिल थे।
1,188 total views, 1 views today